देश

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही ”आप” : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भाजपा हार की ओर बढ़ रही है। हमें जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार भाजपा दिल्ली पुलिस का पूरा दुरुपयोग करने जा रही है।

दिल्ली के आदर्श नगर में पंजाब सीएम मान का रोड शो, बोले- ये फाइट ‘लड़ाई वाले’ और ‘पढ़ाई वाले’ के बीच

पंजाब सीएम भगवंत मान ने आदर्श नगर में रोड शो के दौरान कहा कि यह लड़ाई ‘लड़ाई वाले’ और ‘पढ़ाई वाले’ के बीच है। एक तरफ वे लोग हैं जो आपका पैसा छीनकर अपने दोस्तों को देते हैं, दूसरी तरफ हम आपका पैसा आपकी जेब में ही डालेंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अरविंद केजरीवाल को जिताएं और उन्हें चौथी बार सीएम बनाएं। आप साबित करें कि दिल्ली के लोगों को गाली देने वाले लोग पसंद नहीं हैं।

Press Trust of India
@PTI_News
VIDEO | Delhi elections: Punjab CM Bhagwant Mann (
@BhagwantMann
) during a roadshow in Adarsh Nagar says, “Mukesh Goel is the candidate. The campaign is ending today. You votes will be saved in the machines on February 5 and the results will be out on February 8. It is a fight between ‘ladai wale’ and ‘padhai wale’. On one hand, they are the ones who snatches your money to give to their friends, on the other, we will be putting your money in your pocket only. I request you to make Arvind Kejriwal win and make him the CM for fourth time. You should prove that people of Delhi don’t like people who abuse.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *