TRUE STORY
@TrueStoryUP
दिल्ली मेट्रो ट्रैन का एक और वीडियो हुआ वायरल… अचानक ही दो लड़कियों ने ‘मुझसे कर लो शादी’ की धुन पर किया जमकर डांस….
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि लोग खुद को सोशल मीडिया पर फेमस करने के लिए मेट्रो का सहारा लेने लगे हैं,बीते कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए हैं. यहां तक कि दिल्ली मेट्रो से लोगों के बीच अश्लील हरकत करते हुए भी कई वीडियो वायरल हुए हैं. डीएमआरसी (DMRC) के गाइडलाइन के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर लगातार इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. दिल्ली मेट्रो का ऐसा ही वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां मेट्रो में डांस करते नजर आ रही है।
दिल्ली मेट्रो में पोल डांस का Viral वीडियो…
दिल्ली मेट्रो प्रशासन के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए चलती मेट्रो से एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार दो लड़कियां मेट्रो में पोल डांस करते नजर आ रही हैं. मेट्रो में कई लोग बैठे हैं और कई लोग खड़े होकर अपना सफर तय कर रहे हैं, इस सब के बीच इन दो लड़कियों ने डांस करना शुरू कर दिया. ये दोनों लड़कियां मेट्रो के अंदर के खंभे को पकड़ कर डांस कर रही हैं. वीडियो में वहां मौजूद लोग असहज दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ये दोनों लड़कियां बेफिक्र होकर कोई मुझसे कर लो शादी वाले गाने पर डांस कर रही हैं।
दिल्ली मेट्रो ट्रैन का एक और वीडियो हुआ वायरल… अचानक ही दो लड़कियों ने 'मुझसे कर लो शादी' की धुन पर किया जमकर डांस….
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि लोग खुद को सोशल मीडिया पर फेमस करने के लिए मेट्रो का सहारा लेने लगे हैं,बीते… pic.twitter.com/QBZYtzl4of
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 7, 2023
https://twitter.com/i/status/1677380536468373504