देश

#दिल्ली में नमाज़ पढ़ रहे मुसलमानों को पुलिस वाले पीछे से ‘ठोकर” मार रहे है !!वीडियो!!

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दिल्ली में नमाज़ पढ़ रहे लोगों का वीडियो पोस्ट किया है जिसमे देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस का कर्मी नमाज़ियों को उस वक़्त ठोकर मार रहा है जब वो सजदे में हैं, वीडियो अति-आपत्तिजनक है, सोशल मीडिया पर लोग गहरी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं, इबादत कर रहे लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव कोई कैसे कर सकता है, ऐसे पुलिसकर्मियों को सख्त सज़ा मिलना चाहिए

इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर बीच सड़क पर यातायात के बीच नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान पुलिस ने लोगों से वहां हटने के लिए कहा। लोग वहां से नहीं हटे। हल्का बल प्रयोग करने पर लोगों ने बवाल मचा दिया। साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

वीडियो में एक पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारते हुए देखा जा रहा है। जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना का कहना है कि सड़क पर यातायात जाम लग रहा था, ऐसे में पुलिस टीम पहुंची थी और लोगों को सड़क से हटने के लिए कहा। इस दौरान पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगा है।

निलंबित किया गया पुलिस चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी प्रभारी की इस हरकत पर दिल्ली जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है।

 

 

 

Kavish Aziz
@azizkavish

ट्रेन में नाचेंगे, भजन गाएंगे, एरोप्लेन में भजन गाएंगे, सड़क पर भजन कीर्तन करेंगे लेकिन कोई नमाज़ पढ़ ले तो उसको लात मारेंगे
@DelhiPolice
तुम पर थू

Wajidkhan
@realwajidkhan

दिल्ली में नमाज़ पढ़ रहे मुसलमानों को लाते मार रहे है संविधानिक पुलिस वाले..!!

क्या इस पुलिस वाले को बर्खास्त किया जाएगा या प्रमोशन?

Indian American Muslim Council (हिंदी)
@IAMCHindi

यही तो है इस्लामोफोबिया…वजह जो भी हो पर पुलिस ऐसा क्यों कर रही है?
हद है ये तो कांवडियों पर फूल बरसाते हैं और नमाजियों को लात मारते हैं…दिल्ली में नमाज पढ़ रहे लोगों को एक पुलिसकर्मी ने लात मारी.

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi

इंद्रलोक पर नमाज़ियों के साथ हुई बदसुलूकी के बाद नाराज़ मुसलमान प्रदर्शन कर रहा है, प्रदर्शन उनका अधिकार है लेकिन मुझे तो डर है कि कही दिल्ली पुलिस इन मुसलमानों पर बम ना बरसा दें, इनकी आंखें ना फोड़ दे इनका क़त्ल ना कर दें!

अल्लाह इन मुसलमानों की दिल्ली पुलिस से हिफ़ाज़त करें!

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
दिल्ली के इंद्रलोक में रोड किनारे जुमे की नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों को सज्दा करते वक़्त पुलिस का जवान लात मार रहा है, इस बेशर्म पुलिसकर्मी के अंदर इतनी भी हया नही थी कि नमाज़ अदा होने के बाद नमाज़ियों से बात करता, कावड़ यात्रा के दौरान रुट डाइवर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस को थोड़े तो नियमों का पालन करना चाहिए, कावड़ यात्रियों का स्वागत और मुस्लिमों को लात मारने की रिवायत पूरे मुल्क में बन चुकी है!