सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दिल्ली में नमाज़ पढ़ रहे लोगों का वीडियो पोस्ट किया है जिसमे देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस का कर्मी नमाज़ियों को उस वक़्त ठोकर मार रहा है जब वो सजदे में हैं, वीडियो अति-आपत्तिजनक है, सोशल मीडिया पर लोग गहरी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं, इबादत कर रहे लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव कोई कैसे कर सकता है, ऐसे पुलिसकर्मियों को सख्त सज़ा मिलना चाहिए
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर बीच सड़क पर यातायात के बीच नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिस हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान पुलिस ने लोगों से वहां हटने के लिए कहा। लोग वहां से नहीं हटे। हल्का बल प्रयोग करने पर लोगों ने बवाल मचा दिया। साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वीडियो में एक पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारते हुए देखा जा रहा है। जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना का कहना है कि सड़क पर यातायात जाम लग रहा था, ऐसे में पुलिस टीम पहुंची थी और लोगों को सड़क से हटने के लिए कहा। इस दौरान पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगा है।
निलंबित किया गया पुलिस चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी प्रभारी की इस हरकत पर दिल्ली जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है।