देश

दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी के चुनाव होंगे, सात दिसंबर को नतीजे आएंगे!

दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी के चुनाव होंगे और सात दिसंबर को नतीजे आएंगे.

दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया जरूरी थी. इस प्रक्रिया के बाद अब दिल्ली नगर निगम के तहत 68 निर्वाचन क्षेत्र हैं और इनमें कुल 250 वार्ड निर्धारित किए हैं.

एमसीडी चुनाव को देखते हुए आज से ही चुनाव संहिता लागू हो गई है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी.

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 42 सीट एससी कोटे के तहत आरक्षित हैं, इसमें 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा बची हुई 208 सीटों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं.

एमसीडी में क्या बदला

पहले दिल्ली में तीन एमसीडी थी, जिसमें नॉर्थ, साउथ और ईस्ट शामिल थी. इन तीनों एमसीडी में कुल मिलाकर 272 सीटें थी.

अब दिल्ली में सबको मिलाकर एक ही एमसीडी कर दी गई है, जिसमें कुल 250 सीटें हैं.

2017 दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे

बीजेपी- 181

आप- 48

कांग्रेस- 30

अन्य- 11

वहीं साल 2012 में एमसीडी का तीन टुकड़ों में विभाजन होने के बाद हुए चुनाव में बीजेपी को उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में स्पष्ट बहुमत मिला था. वहीं दक्षिण क्षेत्र में बीजेपी ने 104 में से 44 सीटें अपने नाम की थीं और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने 272 में उसे कुल 142 सीटें अपने नाम की थीं.

Priya singh
@priyarajputlive

दिल्ली में एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होगा और नतीजे सात दिसंबर को आयेंगे