देश

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की, आरोपी हरीश चंद्र गिरफ़्तार!

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि बुधवार रात एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनके साथ छेड़छाड़ की.

मालीवाल ने ट्वीट में लिखा, “कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायज़ा ले रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.”

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस में दायर शिकायत में मालीवाल ने कहा बताया है कि उनके पास एक सफ़ेद रंग की गाड़ी आकर रुकी, उसमें बैठे लोगों ने अश्लील हरकतें की. इसके बाद उन्हें गाड़ी में बैठने के लिए कहा. जब उन्होंने विरोध किया, वो व्यक्ति वहां से चला गया, फिर वापस और आया और वहीं हरकतें दोहराईं.

Swati Maliwal
@SwatiJaiHind

कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।

ANI
@ANI
Delhi | 47-year-old accused Harish Chandra, who – in an inebriated state – molested DCW chief Swati Maliwal & later dragged her when her hand got stuck in his car’s window last night, was arrested by Police. His car was impounded.

Visuals from Kotla Mubarakpur Police Station.

डीसीपी साउथ चंदर चौधरी ने बताया, “उन्होंने इनकार किया और ड्राइवर का विरोध करने के लिए गाड़ी की खिड़की के पास पहुंचीं, तो उन्होंने खिड़की बंद कर ली और उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटा. “

पुलिस के मुताबिक मालीवाल के पीसीआर को फ़ोन करने के कुछ ही मिनटों बाद पुलिस वहां पहुंची और अभियुक्त पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं.