देश

दिल्ली : बेटे अजय ने पिता की पीटकर हत्या कर दी!

दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में नशे के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक ने पिता की पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया।

मृतक की शिनाख्त शकूरपुर गांव निवासी सुरेश कुमार (65) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस को शकूरपुर में मारपीट की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में पता चला कि 65 साल के बुजुर्ग को बेटे अजय ने पिटाई की है। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में पता चला सुरेश अपने दो बेटों, एक बहू और बड़े भाई के साथ शकूरपुर गांव में रहते थे। बेरोजगार अजय नशे का आदी था। परिवार वालों ने बताया कि अजय पिता से नशे के लिए पैसे मांगता था। पैसे देने से इनकार करने पर उसने पिता की पिटाई कर दी। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।