Delhi Excise Policy Row: दिल्ली की शराब नीति को लेकर आमने सामने हुए आप-बीजेपी में वार पलटवार का दौर जारी है. सोमवार को मनीष सिसोदिया द्वारा बीजेपी पर कथित ऑफर देने का आरोप लगाने के जवाब में बीजेपी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल एंड टीम पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के गौरव भाटिया ने सिसोदिया के आरोपों को झूठ करार देते हुए हुए कहा कि जिनकी नीयत खोटी उनकी सोच छोटी होती है. उन्होंने सवाल उठाया कि सिसोदिया और आम आदमी पार्टी को बीजेपी क्यों तोड़ना चाहेगी.Also Read – Delhi Excise Policy Row: सीएम केजरीवाल का मोदी सरकार पर सीधा हमला, बोले- ये लोग CBI-ED खेल रहे तो तरक्की कैसे करेगा देश?
एक तरफ बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के खिलाफ तथ्य पेश कर रही थी, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. Also Read – ‘AAP तोड़कर BJP में आओ, CBI-ED के केस करवा देंगे बंद’, मनीष सिसोदिया का दावा- मेरे पास आया ऑफर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का अहंकार दिल्ली के लोग चकनाचूर करेंगे, जिनके सवालों का वह जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और कट्टर बेईमानी को भाजपा पुरजोर तरीके से उजागर कर रही है. ये स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पास जनता के प्रश्नों के कोई उत्तर नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी अगर आप ईमानदार हो तो जो जनता प्रश्न पूछ रही है उसका उत्तर आप दे दीजिए. 24 घंटे बाद उत्तर में आया एक ट्वीट और उसमें भी वही अनर्गल बातें.
गौरव भाटिया ने कहा कि कि इसलिए हमने सोचा कि जनता के जो सवाल हैं, वो फिर से जनता के सामने रखें और ये दिखाएं कि आप छोटे भ्रष्टाचारी नहीं हैं, ये भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बना रहे हैं.