देश

दिल्ली : बहन के साथ बदसलूकी करने का विरोध करने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई!

ख्याला इलाके के टैगोर गार्डन में बहन के साथ बदसलूकी करने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने आई उसकी बहन और एक अन्य को भी आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि चार-पांच माह पहले आरोपी ने युवक की बहन से बदसलूकी की थी।

इस विवाद में युवक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। पुलिस ने हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक नाबालिग को पकड़ लिया है। मृतक की शिनाख्त कवलजीत सिंह (29) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान बलजीत कौर (23) और कमल कुमार (47) के रूप में हुई है। पुलिस मुख्य आरोपी आशु की तलाश में दबिश दे रही है।