Ashraf Hussain
@AshrafFem
रेप के आरोप में बाबा गिरफ्तार,
दिल्ली पुलिस ने द्वारका से ककरोला गांव में आश्रम चलाने वाले एक बाबा को गिरफ्तार किया है,
बाबा पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वह कथित तौर पर दुखी महिलाओं से सब ठीक करने के बहाने पैसे ऐंठता था फिर मौका पाकर उनका बलात्कार करता था.
इतना ही नहीं वह पीड़ित महिलाओं को बाद में ब्लैकमेल भी करता था.
दिल्ली में माता मसानी चौकी बाबा को पुलिस ने बलात्कार के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
बाबा के खिलाफ एक महिला ने पूजा-पाठ के नाम पर आश्रम में बुलाकर रेप करने का आरोप लगाया है.
महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.
महिला का आरोप है कि वो अपने समस्याओं को लेकर बाबा के पास पहुंची थी जहां बाबा ने उससे पैसे भी ऐंठ लिए और उसे अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार भी किया.
https://twitter.com/i/status/1712121599720337834
दिल्ली विनोद कश्यप उर्फ माता मसानी चौकी वाले बाबा को पुलिस ने दो महिलाओं से रेप मामले में गिरफ्तार किया है।
बाबा ने कष्ट दूर करने के नाम पर एक महिला से 5 लाख रुपये ले लिए। और फिर एक दिन अकेला पाकर महिला का रेप कर दिया।
वही एक अन्य महिला का आरोप है बाबा ने कष्ट दूर करने के नाम… pic.twitter.com/z0rY0rajfI
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) October 11, 2023