देश

दिल्ली दंगे : अदालत ने आगज़नी के मामले में नौ व्यक्ति ”शाहनवाज़, शोएब, शाहरुख़, राशिद, आज़ाद, अशरफ़, परवेज, फ़ैसल और राशिद” को बरी किया!

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान तोड़फोड़ और आगज़नी करने के नौ आरोपियों को सोमवार को बरी कर दिया।.

नौ व्यक्ति मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद शोएब, शाहरुख, राशिद, आजाद, अशरफ अली, परवेज, मोहम्मद फैसल और राशिद हैं।