देश

दिल्ली : तिहाड़ जेल में दीपक नाम के क़ैदी की हत्या, केजरीवाल और सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में बंद हैं!

नई दिल्ली।दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर तीन में शुक्रवार को दीपक नाम के कैदी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एक अन्य कैदी ने विवाद होने पर हाथ से बनाए हथियार से दीपक पर हमला किया। हत्या के एक मामले में दीपक जेल में बंद था, जबकि हमला करने वाला कैदी हत्या के प्रयास में जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक, खाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तिहाड़ जेल में पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प हो गई। कैदियों ने एक-दूसरे पर सुए से हमला किया, जिसमें चार कैदी घायल हो गए थे। वहीं, बीते साल अप्रैल महीने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई थी।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कैदियों में हुई झड़प की घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताया था। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के साथ भी ये लोग ऐसी किसी घटना को अंजाम दिला सकते हैं।