देश

दिल्ली के विवेक विहार इलाक़े में अस्पताल में आग लगने से 6 नवजात बच्चों की मौत, अरविंद केजरीवाल ने कहा….

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाक़े में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना को दिल तोड़ने वाली घटना बताया है.

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाक़े में अस्पताल में आग लगने से 6 नवजात बच्चों की मौत हुई है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के भ्रष्ट प्रशासन की वजह से यह हादसा हुआ है.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं.”

”घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.”

वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ” 6 बच्चे जिन्होंने अपनी आंखें भी नहीं खोली वो दिल्ली सरकार के भ्रष्ट प्रशासन की भेंट चढ़ गए. मेरा सवाल है कि आखिर यह होता क्यों हो. हर बार दिल्ली सरकार जांच की बात कहकर बच जाती है.”

”मुंडका का हादसा हो, अलीपुर का हादसा हो, नरेला का हादसा हो, करोलबाग के दो होटल का हादसा हो, हर बार जांच की बात कही जाती है. लेकिन बाद में फिर लूट शुरू हो जाती है.”

दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक़ रात 11 बजकर 32 मिनट पर अस्पताल में आग लगने की सूचना उन्हें फ़ोन कॉल के ज़रिए मिली थी.

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक़ अस्पताल से 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था लेकिन इनमें से छह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. छह अन्य बच्चों को अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है.