देश

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में जूता बनाने की फैक्टरी में लगी आग, दो लोगों की मौत, कई झुलसे

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को जूते बनाने की एक फैक्टरी में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

अधिकारियों के अनुसार, सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की 12 गाड़ियों और 50 कर्मचारियों की मदद से अपराह्न तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।.