दिल्ली के कंझावला केस की पीड़िता अंजलि जाटव के परिवार की शाहरुख़ ख़ान के
एनजीओ मीर फ़ाउंडेशन ने आर्थिक मदद की है.
अंजलि के एक रिश्तेदार ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को मीर फ़ाउंडेशन की तरफ़ से अंजलि के परिवार के लिए आर्थिक मदद मिली है.
कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को महज़ 96 सेकेंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्पेशल सीपी से जब पत्रकारों ने सवाल पूछने की कोशिश की, तो वो जवाब दिए बिना वहां से रवाना हो गए. pic.twitter.com/JW3v81lcQ9
— BBC News Hindi (@BBCHindi) January 3, 2023