देश

दिल्ली के कंझावला केस की पीड़िता अंजलि जाटव के परिवार की शाहरुख़ ख़ान के एनजीओ मीर फ़ाउंडेशन ने आर्थिक मदद की!

दिल्ली के कंझावला केस की पीड़िता अंजलि जाटव के परिवार की शाहरुख़ ख़ान के

एनजीओ मीर फ़ाउंडेशन ने आर्थिक मदद की है.

अंजलि के एक रिश्तेदार ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम को मीर फ़ाउंडेशन की तरफ़ से अंजलि के परिवार के लिए आर्थिक मदद मिली है.

मीर फ़ाउडेशन ने अघोषित आर्थिक मदद की है. ये पैसा अंजलि के छोटे भाइयों की पढ़ाई और मां के बेहतर इलाज के लिए दिया गया है.


वहीं, बीबीसी से बात करते हुए मीर फ़ाउंडेशन की प्रवक्ता ने भी आर्थिक मदद दिए जाने की पुष्टि की है.

एनजीओ या परिवार की तरफ़ से ये नहीं बताया गया है कि कुल कितना पैसा आर्थिक मदद के रूप में परिवार को दिया गया है.

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाक़े की रहने वाली अंजलि जाटव की 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

Deepak Singh
@dspjatav123
·
Jan 5
दिल्ली अंजली कंझावाला कांड के विरोध में आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के मुख्य द्वार पर कैंडल जलाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की. साथ में रहे अजय जाटव, छात्र नेता विजय बहादुर, शान मोहम्मद खालिद, आदेश प्रदान,अंकुर बड़ोद, सागर लिसाड़ी,

पुलिस के मुताबिक अंजलि कार हादसे का शिकार हुईं थीं.

उनकी बॉडी गाड़ी के नीचे फंस गई थी और दुर्घटनास्थल से 14 किलोमीटर दूर कंझावला थाने के जौंती गांव इलाक़े में मिली थी.

पुलिस ने अंजलि की मौत के मामले में ग़ैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है.

इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

गिरफ़्तार लोगों में से चार कार में सवार थे जबकि तीन अन्य ने अपराध छुपाने में उनकी मदद की थी.