देश

दिल्ली के कंझावला इलाक़े में एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा, मौत के बाद परिजनों ने उठाये सवाल : पल-पल की रिपोर्ट जानिये!

राजधानी दिल्ली में साल 2023 की शुरुआत के कुछ ही घंटे बाद हुए सड़क हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक़, कार से टक्कर के बाद युवती का शरीर गाड़ी में फंस गया और वो कुछ किलोमीटर तक घिसटती रही.

जानकारी मिलने पर पुलिस पीड़ित को दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित एसजीएम अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक़, “युवती के शरीर का पिछला हिस्सा और सिर के पीछे का भाग बुरी तरह घिस गया.”

उन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे ‘रेप और मर्डर’ के दावों को ख़ारिज किया है.

दिल्ली में टक्कर के बाद कार के साथ घिसटती रही युवती की मौत, पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के मुताबिक कार से टक्कर के बाद युवती का जिस्म गाड़ी में फंस गया और वो कुछ किलोमीटर तक घिसटती रही. जानकारी मिलने पर पुलिस पीड़ित को दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित एसजीएम अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक, “युवती के शरीर का पिछला हिस्सा और सिर के पीछे का भाग बुरी तरह घिस गया.”

उन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे ‘रेप और मर्डर’ के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा, “ये सिर्फ़ एक्सीडेंट का मामला है. पीड़ित के साथ यौन दुर्व्यवहार नहीं हुआ.”

समाचार एजेंसी एएनआई ने डीसीपी सिंह के हवाले से बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है. अभियुक्तों की पहचान गाड़ी के नंबर के आधार पर की गई.


समाचार एजेंसी एएनआई ने पीड़ित की मां के हवाले से बताया है कि उन्होंने ‘अब तक अपनी बेटी का शव नहीं देखा है.’ पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए एक टीम गठित की है.

उधर, दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है.

कब का है मामला?
समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया है कि रविवार (1 जनवरी) कंझावला पुलिस स्टेशन को तड़के 3 बजकर 24 मिनट पर एक फ़ोन कॉल के जरिए जानकारी मिली कि एक कार एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जा रही है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, “सुबह चार बजकर 11 मिनट पर एक और कॉल मिली जिसमें बताया गया था कि एक युवती का शव सड़क पर पड़ा है.”

उन्होंने बताया कि रोहिणी ज़िले की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को मंगोलपुरी स्थित एसजीएम अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट जिस जगह हुआ वो सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के तहत आता है. वहां के एसएचओ को एक स्कूटी के बारे में जानकारी मिली थी जिसका एक्सीडेंट हुआ था. इस मामले में सुबह तीन बजकर 53 मिनट पर सूचना दर्ज की गई थी.


डीसीपी हरेंद्र सिंह ने क्या बताया?
बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा, “ये एक गंभीर मामला है. ये एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था.”

गाड़ी रोककर पीड़ित की मदद करने की बजाए वो (कार चालक) उसे घसीटते रहे.
हो सकता है कि शुरुआत में उन्हें पता न चल पाया हो कि पीड़ित गाड़ी के नीचे है लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला तब भी उन्होंने ग़लती सुधारने की कोशिश नहीं की. उनके ख़िलाफ़ क़ानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
अभियुक्तों ने बताया है कि गाड़ी में तेज़ संगीत बज रहा था, वो उस वक़्त नशे में थे या नहीं इसकी जांच की जाएगी.
उन्होंने (अभियुक्तों ने) जो कहा है, उसका साइंटिफ़िक और फॉरेंसिक एविडेंस के साथ मिलान करना होगा
इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था. पुलिस को जो कॉल मिली, वो उस व्यक्ति ने की जो गाड़ी के पीछे था, उसे लगा कि गाड़ी के पीछे कोई घिसटता हुआ जा रहा है.
गाड़ी का नंबर हमें मिल गया था. गाड़ी मालिक ख़ुद गाड़ी में नहीं थे लेकिन उनके दोस्तों ने उनसे गाड़ी ली हुई थी. हम पांचों लोगों के घर तक पहुंचे और उन्हें गिरफ़्तार किया.
अभियुक्तों ने बताया कि काफी आगे जाने के बाद उन्हें पता लगा कि बॉडी गाड़ी के साथ घिसट रही है. वहां उन्होंने अपनी गाड़ी को बैक (पीछे) किया. बॉडी अलग हुई और फिर वो चले गए.
शरीर पर कपड़े हैं जो सोशल मीडिया पर तस्वीर है, वहां भी आप देखेंगे कि पैर पर कपड़े हैं जो खिचें हुए हैं
सोशल मीडिया पर जो फोटो और वीडियो दिखाया जा रहा है वो फ्रंट (शरीर के अगले हिस्से ) का है. हमारे पास बैक पोर्शन के(शरीर के पिछले हिस्से के) भी फ़ोटो हैं, जहां बैक (शरीर का पिछला भाग) के बॉडी पार्ट, सिर का पिछला हिस्सा पूरा घिस चुका है.
ये सिर्फ़ एक्सीडेंट का मामला है. बिना किसी तहकीकात के जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर ग़लत जानकारी दी है, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
डीसीपी सिंह ने ये भी बताया कि पीड़ित का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके लिए मेडिकल बोर्ड बनाया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने क्या कहा?
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और महिलाओं की सुरक्षा का सवाल उठाया है.

उन्होंने कहा, “दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा. उसका शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला. ये बेहद भयानक मामला है. दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रहे हैं. क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौक़े पर?”

Swati Maliwal
@SwatiJaiHind

दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा। उसका शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला। ये बेहद भयानक मामला है। दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रहे हैं। क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौक़े पे ?

पीड़िता के रिश्तेदारों के साथ कई लोगों ने दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया

दिल्ली में रविवार तड़के सड़क हादसे में युवती की मौत से नाराज़ रिश्तेदार और पड़ोसियों ने आज पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस जांच को लेकर सवाल उठाए और नारेबाज़ी की.

पीड़िता के रिश्तेदारों के साथ कई लोगों ने दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया.

पुलिस के मुताबिक रविवार तड़के कार टक्कर के बाद युवती का जिस्म कार में फंस गया और वो कुछ किलोमीटर घिसटती रही. ये मामला दिल्ली के कंझावला इलाके का है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक “ये सिर्फ़ एक्सीडेंट का मामला है. पीड़ित के साथ यौन दुर्व्यवहार नहीं हुआ.”

ANI
@ANI

#WATCH | Delhi: People gather to protest outside Sultanpuri Police station regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kms by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1.

पीड़िता की मां के आरोप

लेकिन, पीड़िता की मां, बाकी रिश्तेदार और पड़ोसी पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं.

उनका आरोप है कि पीड़िता के साथ ग़लत व्यवहार किया गया और फिर इसे हादसे का रूप दे दिया गया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीड़ित की मां ने आरोप लगाया, “मेरी बेटी के साथ पांच लोगों ने ग़लत काम किया है और उसे मारकर गाड़ी के नीचे घसीटा है.”

उन्होंने कहा, “उसके तन पर एक कपड़ा नहीं था. एक्सीडेंट होता तो क्या ऐसा होता?”

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी अपनी बेटी से आखिरी बार बात शनिवार रात को हुई थी.

उन्होंने बताया, “ मेरी उससे आठ से नौ बजे बात हुई थी. मैंने पूछा कि बेटा अभी तो घर नहीं आई तो उसने कहा कि अभी मेरा काम ख़त्म नहीं हुआ. सुबह चार बजे तक काम ख़त्म होगा.”

पीड़िता की मां ने बताया, “सुबह सात बजे पुलिस वालों ने कॉल किया था कि एक्सीडेंट हुआ था.”

ANI
·
2 जन॰ 2023
@ANI

Delhi | I had a conversation with her at around 9pm, she said she’ll return by 3-4am. She used to work as event planner for weddings. In morning,I got a call from police & was informed about the accident. I was taken to police station & was made to wait: Deceased’s mother

ANI
@ANI
A woman’s body was dragged for a few kms by a car that hit her in Sultanpuri area in early morning hours today.After being hit by the car, the body got entangled in the wheel of the car & was dragged alongside. All the five occupants of the car have been apprehended: Delhi Police

ANI
@ANI
When my brother arrived at PS, he was told about death of my daughter. My brother told me about it. My daughter was only person earning in our family.She was wearing so many clothes but not single piece of cloth was there on her body,what kind of accident was it:Deceased’s mother

‘अकेला सहारा थी’

पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी परिवार का अकेला सहारा थी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीड़िता की मां ने बताया, “वो शादियों में इवेंट प्लानर के तौर पर काम करती थी. मेरी बेटी हमारे घर की अकेली कमाने वाली थी.”

पीड़िता की मां के साथ मौजूद दूसरी महिलाओं ने बताया कि पिता की मौत के बाद वो ही इस परिवार का इकलौता सहारा थी.

कंझावला मामले में हमलावर आम आदमी पार्टी, एलजी पर लगाया आरोप, बीजेपी नेता अभियुक्त इसलिए लीपापोती

सुल्तानपुरी-कंझावला मामले में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने केंद्र सरकार से एलजी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आरोप लगाया, “इस मामले में पांचवे नंबर के अभियुक्त बीजेपी के नेता हैं. उन्होंने कहा कि वो फिलहाल सुल्तानपुरी जेल में बंद हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुरी इलाके में रविवार तड़के कार की टक्कर के बाद एक युवती का जिस्म कई किलोमीटर तक गाड़ी के साथ घिसटता रहा. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने इसे एक्सीडेंट का मामला बताया है.

सौरभ भारद्वाज ने सुल्तानपुरी पुलिस थाने की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें बीजेपी नेता का एक पोस्टर है.

इसके साथ उन्होंने कहा, “इस सुल्तानपुरी के पुलिस थाने में मनोज मित्तल बंद है. दिल्ली पुलिस और एलजी ने ये नहीं बताया कि इस मामले में लीपापोती क्यों की जा रही है. क्योंकि इस पुलिस थाने के बाहर जिसका होर्डिंग लगा है, उसके ऊपर लिखा है मनोज मित्तल, जो पांचवें नंबर का अभियुक्त है, इसी थाने में बंद है.”

आम आदमी पार्टी के इस आरोप पर अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

AAP
@AamAadmiParty
बड़ा ख़ुलासा‼️

Sultanpuri थाने में बंद दरिंदा Manoj Mittal BJP का अध्यक्ष और मंडल का सह-संयोजक है

इसलिए इस मामले की लीपापोती हो रही है क्योंकि LG को पता है कि इसमें BJP नेता शामिल हैं

मैं Vinai Saxena को चुनौती देता हूँ कि वो आरपियों की Call Detail Public करें


@Saurabh_MLAgk

उन्होंने कहा, “एलजी और दिल्ली पुलिस के किसी अधिकारी ने ये बताने की हिम्मत नहीं की कि ये आदमी भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष है, इनके मंडल का सह-संयोजक है. इस केस में लीपापोती इसलिए की जा रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल हैं. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि उन अभियुक्तों की कॉल डिटेल निकालवाकर सार्वजनिक करें. वो अभियुक्त लगातार पुलिस के ऑफिसरों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ संपर्क में थे. चश्मदीद गवाह पौने घंटे तक उस गाड़ी के पीछे-पीछे गाड़ी चलाता रहा. तीन पीसीआर वैन रास्ते में दिखीं, उन्होंने इशारे से दिखाया कि देखो लाश जा रही है लेकिन किसी पीसीआर वैन की हिम्मत नहीं हुई की गाड़ी को रोके.”

सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत मुक़दमा दर्ज किया, जो कमज़ोर धारा है. इसमें पुलिस थाने में ही ज़मानत मिल जाती है.

आप विधायक ने सवाल किया कि डीसीपी हरेंद्र सिंह कहते हैं कि अभियुक्तों ने शराब पी है या नहीं, ये मेडिकल से तय होगा लेकिन लड़की का रेप नहीं हुआ, इसकी पुष्टि कर देते हैं.

इसके पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस घटना पर दुख जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि वो अपराधियों की ‘राक्षसी असंवेदनशीलता’ देख हैरान हैं.

आम आदमी पार्टी का दावा- दिल्ली में सुरक्षित नहीं ‘बेटियां’, कंझावला मामले में LG को घेरेंगे

राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर कार से टक्कर के बाद कई किलोमीटर तक घिसटने से हुई युवती की मौत को लेकर अब सियासत भी गरमाती जा रही है.

आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि वो आज (सोमवार को) दोपहर दो बजे दिल्ली एलजी हाउस का घेराव करेंगे.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की.

‘आप’ के नेता दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर आरोप लगाया है, “देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है. दिल्ली में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. एलजी साहब क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं. आज दोपहर दो बजे दिल्ली वाले लचर क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ एलजी हाउस का घेराव करेंगे.”

Durgesh Pathak
@ipathak25

देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है।

दिल्ली में हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं है

और LG साहब क़ानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं।

आज दोपहर 2 बजे दिल्ली वाले लचर क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ LG हाउस का घेराव करेंगे।

पुलिस के मुताबिक कार से टक्कर के बाद युवती का जिस्म गाड़ी में फंस गया और वो कुछ किलोमीटर तक घिसटती रही. जानकारी मिलने पर पुलिस पीड़ित को दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित एसजीएम अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

दिल्ली के उपराज्यपाल बोले, “कंझावला-सुल्तानपुरी हादसे से सिर शर्म से झुक गया”

दिल्ली में कथित तौर पर कार से टक्कर के बाद गाड़ी में फंसकर कई किलोमीटर तक घिसटने से हुई युवती की मौत पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि वो अपराधियों की ‘राक्षसी असंवेदनशीलता’ देख हैरान हैं.

वीके सक्सेना ने कहा कि पीड़ित के परिवार को हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने लोगों से एक अधिक ज़िम्मेदार और संवेदनशील समाज बनाने की अपील भी की.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक़, “युवती के शरीर का पिछला हिस्सा और सिर के पीछे का भाग बुरी तरह घिस गया.”

उन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे ‘रेप और मर्डर’ के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा, “ये सिर्फ़ एक्सीडेंट का मामला है. पीड़ित के साथ यौन दुर्व्यवहार नहीं हुआ.”

समाचार एजेंसी एएनआई ने डीसीपी सिंह के हवाले से बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.अभियुक्तों की पहचान गाड़ी के नंबर के आधार पर की गई.