देश

दिपावली पर्व पर गुलज़ार हुआ कुशलगढ़ नगर व ग्रामीण क्षेत्र जनजाति बाहुल्य क्षेत्र : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी 9783421590
लोकेशन कुशलगढ़
कुशलगढ़ , दिपावली पर्व पर गुलजार हुआ कुशलगढ़ नगर व ग्रामीण क्षेत्र जनजाति बाहुल्य क्षेत्र कुशलगढ़ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिपावली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा कुशलगढ़ नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जह विभिन्न प्रकार की दुकानों का स्टाल लगया गया है रंगोली का सामान पटाखे,मीट्टी के दिए व मवेशियों के सिंगार का सामान हों या मीठाई की दुकानें सभी जगह त्योहार की खरीदी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है