Ravish Kumar Official
===========
दाल, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च के दाम ने आपका बजट बिगाड़ दिया होगा लेकिन आपको घबराना नहीं है, पेट्रोल के दाम पर जब सौ रुपये लीटर हुए थे तब आपने जो प्रतिज्ञा की थी, उसे दोहराना है। याद करते रहना है कि मोदी जी के लिए हम तीन सौ रुपए लीटर पेट्रोल खरीदेंगे। ये प्रतिज्ञा अगर याद आ गई तो आपको 150-160 रुपया किलो टमाटर बिल्कुल महंगा नहीं लगेगा। उम्मीद है आई टी सेल ने अब तक आपको समझा दिया होगा कि टमाटर के महंगे रेट से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। अगर आप ED हैं तो घर से टमाटर के पैसे लेकर निकलिए और दस बारह विधायक खरीदते हुएलौट आइये। टमाटर खरीदने की क्या ज़रूरत है। अगर आप गोदी मीडिया के एंकर हैं तो टमाटर खरीदने के पैसे से विदेश जाने के टिकट खऱीद लीजिए और वहां के मॉल में जाकर साबित कर दीजिए कि भारत का टमाटर अमरीका से सस्ता है और अमरीका में भारत का नाम हो रहा है। आप लोग टमाटर-टमाटर ज़्यादा न करें।
Congress
@INCIndia
देश में सब्जियों के दाम रॉकेट की तरह भाग रहे हैं।
नींबू : 400 रुपए किलो
हरी मिर्च : 400 रुपए किलो
अदरक : 400 रुपए किलो
धनिया : 200 रुपए किलो
टमाटर : 160 रुपए किलो
लहसुन : 130 रुपए किलो
परवल : 80 रुपए किलो
अरबी : 80 रुपए किलो
भिंडी : 70 रुपए किलो
शादियों के सीजन में आप ये सब Gift के तौर पर दे सकते हैं।
टमाटर हुआ 160 रूपये के पार,
फेल है 50% कमीशन सरकार। pic.twitter.com/6ddz6tTixN— MP Congress (@INCMP) July 4, 2023