दुनिया

दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद की समुद्र में डूबने से मौत हो गई!

पिता-पुत्र समेत टाइटैनिक जहाज़ का मलबा देखने गए सभी पांच लोगों की मौत, पनडुब्बी टाइटन में हुआ था धमाका

पनडुब्बी टाइटन में सवार होकर अटलांटिक सागर में 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज़ के मलबे को देखने के लिए गए सभी पांच लोगों की मौत हो गई है।

टाइटन में सवार पांच लोगों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति शहज़ादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद भी शामिल थे। शहज़ादा दाऊद की उम्र 48 साल थी, जबकि उनके बेटे सुलेमान की उम्र 19 साल थी।

 

हज़ादा दाऊद एक बड़े कारोबारी थे, जो ब्रिटेन में प्रिंस ट्रस्ट चैरिटी के बोर्ड के सदस्य भी थे।

अमरीकी कोस्ट गार्ड ने पनडुब्बी के मलबा खोजे जाने और उस पर सवार यात्रियों की मौत की पुष्टि कर दी है। अमरीकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने बताया है कि पनडुब्बी के पांच हिस्से टाइटैनिक जहाज़ के मलबे के अगले हिस्से के पास मिले हैं।

समुद्र में डूबे टाइटैनिक जहाज़ को देखने के लिए जा रही टाइटन पनडुब्बी के क्रू का समुद्र के ऊपर मौजूद उसके जहाज़ पोलर प्रिंस से संपर्क टूट गया था। रविवार को यह संपर्क एक घंटे 45 मिनट में ही टूट गया था।

तलाशी अभियान में शामिल विशेषज्ञों ने बताया कि पनडुब्बी में विस्फ़ोट हुआ था।

 

पनडुब्बी में नहीं जाना चाहता था बेटा सुलेमान, पिता की जिद माना; चली गई जान!

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने टाइटन पनडुब्बी में सवार होकर गए सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में पाकिस्तानी मूल के अरबपति शहजादा दाऊद और उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान दाऊद की भी मौत हो गई है। गुरुवार को शहजादा दाऊद की बड़ी बहन ने बताया कि सुलेमान इस सफर पर जाना ही नहीं चाहता था और वह तो इसे लेकर डरा हुआ था!

पिता की जिद के आगे झुका सुलेमान
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, शहजादा दाऊद की बड़ी बहन अजमेह दाऊद ने बताया कि सुलेमान ने एक रिश्तेदार को बताया था कि वह इस ट्रिप को लेकर रोमांचित नहीं है बल्कि डरा हुआ है। अजमेह ने बताया कि जिस दिन ये लोग पनडुब्बी से समुद्र की गहराई में उतरे, उसी हफ्ते फादर्स डे था और सुलेमान अपने पिता को खुशी देना चाहता था क्योंकि शहजादा दाऊद चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके साथ टाइटैनिक का मलबा देखने समुद्र की गहराई में चले। शहजादा दाऊद इस ट्रिप को लेकर बेहद रोमांचित थे और इसी वजह से सुलेमान अपने पिता को निराश नहीं करना चाहता था।

टाइटैनिक को लेकर जुनूनी थे शहजादा दाऊद
अजमेह दाऊद ने बताया कि शहजादा दाऊद बचपन से ही टाइटैनिक जहाज को लेकर काफी जुनूनी रहते थे। टाइटैनिक जहाज के डूबने की घटना पर आधारित ब्रिटिश ड्रामा ‘ए नाइट टू रिमेंबर’ के भी वह प्रशंसक थे। शहजादा दाऊद को समुद्री म्यूजियम देखना भी पसंद था। यही वजह है कि जब उन्हें पता चला कि उनके भाई ने ओशनगेट मिशन के लिए करोड़ों रुपए का टिकट खरीदा है तो उन्हें बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ।

पाकिस्तान के सबसे बड़े औद्योगिक घराने से था ताल्लुक
बता दें कि शहजादा दाऊद का ताल्लुक पाकिस्तान के सबसे बड़े व्यापारिक घरानों में से एक दाऊद हरक्यूलिस कॉरपोरेशन से है। यह ग्रुप कृषि, स्वास्थ्य और अन्य कई क्षेत्रों में काम करता है। शहजादा इस ग्रुप की कराची स्थित कंपनी एनग्रो कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन थे। साथ ही वह प्रिंस चार्ल्स द्वारा गठित की गई चैरिटेबल ट्रस्ट प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल के सलाहकार भी थे।