दुनिया

दक्षिण अफ़्रीका : जोहानिसबर्ग में स्थित पांच मंजिला इमारत में आग लगने से अब तक कम से 73 लोगों की मौत, 43 घायल

दक्षिण अफ़्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में स्थित पांच मंजिला इमारत में आग लगने से मरने वालों की संख्या में बढ़ गयी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस अग्निकांड में अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 43 लोग घायल हुए हैं.

जोहानिसबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट यूनिट के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौद्ज़ी ने कहा है कि ‘अब तक जो कुछ पता चला है उसके मुताबिक़ ये आग रात डेढ़ बज़े लगी है. हालांकि, अब तक इसकी वजह के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

म्युनिसिपल गवर्नमेंट के प्रवक्ता कोलीन मखुबेले ने कहा है कि इस इमारत में लोग अवैध ढंग से रह रहे थे.