देश

दँगा भड़काने और मस्जिद पर भगवा झण्डा लहराने के आरोप में दो बीजेपी नेता गिरफ़्तार

पटना: बिहार बंगाल रामनवमी के जुलूस पर आपत्तिजनक कृत्य के बाद रोसड़ा में दो दिन पूर्व मंगलवार को तोड़फोड़ और सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने भाजपा के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है।

इसमें भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश झा और बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहन पटवा शामिल हैं. दोनों भाजपा नेताओं को सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रामनवमी के मौके पर निकाले गये जुलूस पर आपत्तिजनक कृत्य के बाद दो दिन पूर्व तोड़फोड़ और सौहार्द बिगाड़ने के मामले में गुरुवार की सुबह पुलिस ने भाजपा के दो नेताओं को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, भाजपा नेताओं के परिजन मामले में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं।

मालूम हो कि रामनवमी के मौके पर निकाले गये जुलूस के दौरान एक समुदाय द्वारा आपत्तिजनक कृत्य के बाद रोसड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया था।

वहीं, पुलिस के कई अफसर भी इस हमले में घायल हो गये थे. इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। वहीं, भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने बताया कि घटना के वक्त भाजपा के नेता और कार्यकर्ता माहौल को संभालने में जुटे थे। उनकी गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके गवाह रोसड़ा के एसडीओ और डीएसपी भी हैं।

क्या हुआ था रोसड़ा में

रोसड़ा के गुदरी बाजार स्थित मस्जिद के पास से सोमवार को दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को जा रही थी। तब किसी शरारती तत्व ने मूर्ति की ओर चप्‍पल फेंक दी। इसी के विरोध में मंगलवार सुबह सैकड़ों लोग मस्जिद के पास इकट्ठा होकर आरोपी की बलि देने की मांग करने लगे।

कुछ उपद्रवियों ने मस्जिद पर भगवा झंडे लहराए। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रोसड़ा कस्‍बे में कुछ शरारती तत्‍व जामा मस्जिद पर जुट गए और उसपर चढ़कर भगवा झंडे लगा दिए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक मस्जिद की मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लहराता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशासन इस पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बना रहा। इस पूरी घटना को औरंगाबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।