उत्तर प्रदेश राज्य

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गंगेव ब्लाक के फूल व गुढ़वा पंचायत में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान : माखन सिंह पटेल की रिपोर्ट

Makhan Singh Patel
===============
·
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गंगेव ब्लाक के फूल व गुढ़वा पंचायत में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान*
गंगेव ब्लाक के अंतर्गत फूल पंचायत पोलिंग बूथ 55 तथा गुढ़वा पंचायत बूथ क्र.128 व 129 में शांति पूर्ण मतदान हुआ जहां प्रशासन शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पूरी तरह चाक-चौबंद ड्यूटी में तैनात रहे वही व्यवस्था को लेकर चुनावी दल पूरी तरह से ड्यूटी में सजग रहा मौसम अपनी करवट बदलता रहा लेकिन इस लोकतंत्र पर्व पर उत्साह पूर्वक लोकतंत्र पर्व में मतदाताओं ने हिस्सा लिया सारे काम छोड़ कर महिलाएं बुजुर्ग और युवा बढ़-चढ़कर लाइनों की कतार में लगकर मतदान किया जहां फूल में कुल मतदाता 1436 महिला और पुरुष है जहाँ 1123 लोगों ने किया मतदान वही गुढ़वा गाँव में महिला एवं पुरुष मिलाकर कुल 1420 मतदाता है जहां दो बूथ बनाये गए जिसमें बूथ क्र.128 में महिला 266 तथा पुरुष 256 ने मतदान किया वही बूथ क्र.129 में 340 महिला व 250 पुरुष मतदान किए बताया गया है कि गुढ़वा गांव में नियत समय से शुरू होकर करीबन शायं 7:00 बजे तक मतदान हुआ वही मतदान का टाइम बढ़ने का कारण बारिश का होना बताया गया है मतदान केंद्र में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी जहां दोपहर तक भीड़ में कमी आई लेकिन 2 से 3 बजे के दरमियान बारिश होने से मतदान गति धीमी पड़ गई जिसके बाद टोकन वितरित किए हुए मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति दी गई थी वही आसपास के गांव सुजवार देवरा रमपुरवा हिनौता देवार्थ दुबहाई खुर्द देवास रौरा जोरौट संसारपुर सहित कई गाँवों में मतदान शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है

👇🏻 9425910885 माखन सिंह पटेल