अगरतला के नंदननगर में मुस्लिम समुदाय ने कब्रिस्तान पर कथित तौर पर कब्जा करने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय से बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने जीबी अस्पताल और खैरपुर को जोड़ने वाले बाईपास सड़क को जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हिंदू युवा वाहिनी नाम के संगठन ने सोमवार की रात को कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से शिव मंदिर बना दिया.
प्रदर्शन कर रहे नूर इस्लाम का कहना है कि लंबे समय से उस इलाके में कब्रिस्तान है. दशकों से हिंदू और मुसलमान शांति से यहां रह रहे हैं लेकिन कुछ लोग एक दूसरे के बीच के सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
नूर इस्लाम के मुताबिक साल 2019 में मुस्लिम समुदाय ने एसडीएम और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रतनलाल नाथ को कब्रिस्तान की भूमि का डिमार्केशन करने के लिए कहा था ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो लेकिन इस बारे में प्रशासन की तरफ से मदद नहीं मिली.
उन्होंने वे पत्र भी दिखाए जो समय समय पर राज्य प्रशासन और मंत्री को लिखे गए थे
Ashok Swain
@ashoswai
Muslims are protesting in Tripura, India, because the Hindu Right-Wing group has occupied their graveyard and has built a Shiva Temple overnight. They don’t leave Muslims to live peacefully nor die peacefully.