देश

त्रिपुरा : प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया, कहा-“त्रिपुरा के लोगों को लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहना है”

त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकिशोरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, “त्रिपुरा के लोगों को लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहना है.”

 

 

उन्होंने कहा कि “त्रिपुरा में हज़ारों गांव ऐसे थे जहां कभी सड़क ही नहीं पहुंच पाई थी, बीते 5 साल में बीजेपी ने करीब 5 हजार गांवों तक सड़क पहुंचाई है.”

“आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है…आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है, पूरा राशन मिल रहा है. इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है.”

पीएम मोदी ने कहा, “त्रिपुरा के लोगों से मेरा वादा है कि त्रिपुरा में फिर से भाजपा सरकार बनने पर यहां के विकास में और तेजी आएगी. आपके सपने साकार होंगे. भाजपा को दिया एक-एक वोट अनमोल है. आपके वोट की शक्ति आपका और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा.”

“5 साल पहले आपने हमें सेवा का मौका दिया. मैंने उस समय वादा किया था- HIRA विकास यानी हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज से जुड़ा विकास. भाजपा ने बीते 5 वर्ष में इस वादे को ज़मीन पर उतारने के लिए काम किया है.”