त्रिपुरा विधानसभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह जैसे नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
रविवार को चांदीपुर में विजय संकल्प रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और लेफ्ट सरकारों पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा, “जिन कम्युनिस्टों ने सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मार दिया. उन कम्युनिस्टों के साथ आज कांग्रेस इलू इलू कर रही है. इलू इलू कर रही है. जरा शर्म करो. आपकी कैडर को जिसने मारा, सत्ता हथियाने के लिए आप उनके साथ गए हैं.”
''BJP की सरकार बनी तो कॉलेज जाने वाली बच्चियों को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी''
त्रिपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह #TripuraElections2023 | Amit Shah pic.twitter.com/fDnDiFRnOm
— News24 (@news24tvchannel) February 12, 2023