देश

त्रिपुरा, कम्युनिस्टों के साथ आज कांग्रेस इलू इलू कर रही है : गृह मंत्री अमित शाह

त्रिपुरा विधानसभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह जैसे नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं.

रविवार को चांदीपुर में विजय संकल्प रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और लेफ्ट सरकारों पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, “जिन कम्युनिस्टों ने सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मार दिया. उन कम्युनिस्टों के साथ आज कांग्रेस इलू इलू कर रही है. इलू इलू कर रही है. जरा शर्म करो. आपकी कैडर को जिसने मारा, सत्ता हथियाने के लिए आप उनके साथ गए हैं.”

t
अमित शाह ने कहा, “आपने कई साल तक कांग्रेस का शासन देखा है. 27 साल तक कम्युनिस्टों का शासन देखा है. इन दोनों ने त्रिपुरा के विकास के लिए, गरीबों के लिए, आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया है. त्रिपुरा को जस का तस छोड़ दिया. त्रिपुरा में विकास आया तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पांच साल के अंदर विकास पहुंचा है.”

“ये सब के सब एक हैं. इन सबको यहां भ्रष्टाचार करना है. किसी को विकास नहीं करना है. विकास करना है तो फिर से माणिक साहा जी के हाथ मजबूत करो और बीजेपी को जितवाओ.”

“कांग्रेस पार्टी यहां पर इतनी साल विपक्ष में रहकर कम्युनिस्टों के साथ आई है. पिछले पांच सालों में हमने शांति स्थापित करने का काम किया है.”