विशेष

तो क़ानून बना दीजिए कि लोग केवल ध्यान की रिपोर्टिंग करेंगे, कश्मीर, मणिपुर, छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर की मनमानी रुकेगी कैसे?

ravish kumar
@ravishndtv
पचास लाख ? मानहानि के ? वो भी रिपोर्टिंग के लिए? माननीय पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने फ़िलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट का आभार लेकिन इस तरह की प्रक्रियाओं से तंग आकर कोई भी पत्रकार रिपोर्ट ही करना बंद कर देगा। कश्मीर, मणिपुर, छत्तीसगढ़ जैसे टकराव क्षेत्रों में एनकाउंटर की मनमानी रुकेगी कैसे? पत्रकारों की रिपोर्ट से ही लोगों को न्याय मिला है। अब तो कोर्ट के ही कितने आदेश हैं फिर भी पचास लाख की मानहानि?
इस समय भी छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। राहुल पंडिता ने उस क्षेत्र से कितनी रिपोर्ट की है। ऐसे भी दो चार पत्रकार ऐसी घटनाओं पर लिखने का जोखिम उठाते हैं । एक रिपोर्ट लिखने की इतनी बड़ी सज़ा! यही करना है तो क़ानून बना दीजिए कि लोग केवल ध्यान की रिपोर्टिंग करेंगे। बाक़ी चीज़ें राम भरोसे। यह साफ़-साफ़ धमकी है कि रिपोर्टिंग बंद कर दें या फिर पचास लाख का इंतज़ाम कर लें ।

अयोध्या

➡भीषण गर्मी में मौत का आंकड़ा बढ़ा

➡72 घंटे में 18 लावारिस व्यक्तियों की मौत

➡हीट वेव से मौत की है आशंका

➡पीएम हाउस में 6 लावारिस शवों का हो रहा पोस्टमार्टम

➡जमथरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

 

Avinash Pande
@avinashpandeinc
चुनावों के चलते पिछले दो महीनों में मुझे उत्तर प्रदेश के हर शहर, गांव, विभिन्न जनपदों और क्षेत्रों में पहुँच कर जनसम्पर्क करने का और जनप्रतिनिधियों को मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हर चरण के साथ INDIA गठबंधन जीत की ओर अग्रसर होता दिखाई पड़ रहा है। यह श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी, श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी व श्री अखिलेश यादव जी का उत्तर प्रदेश में भगीरथ प्रयास और साथ में कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता का जमीनी स्तर पर किया संघर्ष, उनका अमूल्य योगदान दर्शाता है।
खेद के साथ सूचित करना चाहता हूँ कि चोट लगने के कारण मैं चुनाव के अंतिम दो दिनों में योगदान नहीं दे पाऊंगा। मुझे विश्वास है पिछले दो महीने के संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने में उत्तर प्रदेश के सभी भाई-बंधू मेरा साथ देंगे और चुनाव के आख़री पड़ाव में भी INDIA गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने हेतु सक्रीय रहेंगे।

Pawan Khera 🇮🇳
@Pawankhera
Our statement on the reason for not participating in #ExitPolls

Voters have cast their votes and their verdict has been secured.

The results will be out on 4th June. Prior to that, we do not see any reason to indulge in speculation and slugfest for TRP.

The Indian National Congress will not participate in the debates on #ExitPolls.

The purpose of any debate should be to inform the people. We will happily partake in debates from 4th June onwards.

ट्वीट्स में लोगों के निजी विचार/जानकारियां हैं, तीसरी जंग का कोई सरोकार नहीं है