देश

तो कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या हमारी संप्रभुता का उल्लंघन होगी और यह कनाडा के लिए बहुत बड़ी चिंता होगी – बिल ब्लेयर

पिछले हफ़्ते कनाडा की संसद में प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

हालांकि भारत ने कनाडा के इस आरोप को ख़ारिज करते हुए, इसे बेतुका और दुर्भावना से प्रेरित बताया है।

लेकिन अब कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि कनाडा भारत के साथ इंडो-पैसिफ़िक में रणनीतिक साझेदारियां आगे बढ़ाना जारी रखेगा।

रविवार को ब्लेयर ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच जब तक चल रही है, उसके इतर भारत और कनाडा के बीच इंडो-पैसिफ़िक में साझेदारी जारी रहेगी।

ब्लेयर ने कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या हमारी संप्रभुता का उल्लंघन होगी और यह कनाडा के लिए बहुत बड़ी चिंता होगी।

निज्जर हत्याकांड के कारण उत्पन्न हुए तनाव के बाद, दोनों देशों ने एक दूसरे के एक-एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। भारत ने कनाडा में स्टाफ़ की सुरक्षा का हवाला देते हुए वीज़ा सेवा फ़िलहाल रोक दी है।

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को एक गुरद्वारे की पारकिंग में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। 2020 में भारत ने निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था