उत्तर प्रदेश राज्य

तोते पर रखा 10 हज़ार रुपये का इनाम!

अयोध्या

किसी का कोई अपना खो जाता है तो वह उसको पाने के लिए पोस्टर लगाता है और इनाम भी रखता है लेकिन रामनगरी में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक पालतू तोता खो जाने के बाद उसको पाने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम रख दिया गया है।

वैसे तो दुनिया में लोग प्रकृति के साथ पशु-पक्षियों से भी प्रेम करते हैं लेकिन कहीं-कहीं लोगों की अपने पालतू पशु- पक्षियों से इतना प्रेम हो जाता है कि वह उसके लिए कुछ भी कर जाएं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के नील विहार कॉलोनी, रामनगर में सामने आया है। यहां के रहने वाले शैलेश कुमार नामक पक्षी प्रेमी ने मिट्ठू नामक तोते को पाल रखा था। मिट्ठू उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह था। कुछ दिन पहले शैलेश के घर में रहने वाला मिट्ठू पिंजरे से बाहर निकलकर आसमान की तरफ रूख कर गया।

इसके बाद शैलेश से लेकर उनका पूरा परिवार मिट्ठू को ढूंढने में लगा है। यही नहीं शैलेश ने मिट्ठू को पकड़कर लाने वाले को दस हजार रुपये का इनाम देने का इश्तिहार भी छपवा दिया है। शैलेश ने मिट्ठू की फोटो भी इश्तहार में छपवाई है। इश्तिहार में मिट्ठू की पहचान बताई गई है।

इसमें लिखा है कि मिट्ठू के गर्दन पर कंठ का निशान है और इस इश्तहार को शहर की दीवारों पर चिपकाया गया है। ठीक उसी तरह जैसे किसी अन्य के गायब होने पर उसकी फोटो, पहचान और पता बताने के लिए किया जाता है। इस बारे में जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर भी लिखा गया है ।फिलहाल अभी तक मिट्ठू का कोई पता नहीं चला है। शैलेश कहते हैं कि जिसको भी उनके तोते का पता चले वह जरूर बताए और अपना इनाम ले जाए।