दुनिया

तेलअवीव में ज़ोरदार शहादत प्रेमी कार्यवाही : जेनीन में जायोनी सैनिकों के अपराधों का पहला जवाब है!


जायोनी सैनिकों की ओर से फिलिस्तीन के जेनीन नगर में किये जाने वाले अपराधों की प्रतिक्रिया में हमास आंदोलन ने एलान किया है कि तेलअवीव में शहादत प्रेमी कार्यवाही जेनीन में किये जाने वाले अपराधों का जवाब है।

हमास आंदोलन के प्रवक्ता अब्दुल्लतीफ़ क़ानूअ ने तेलअवीव में होने वाली शहादतप्रेमी कार्यवाही की प्रतिक्रिया में कहा है कि यह कार्यवाही, अतिग्रहणकारियों द्वारा जेनीन में किये जाने वाले अपराधों का आरंभिक जवाब है और हमें अपने राष्ट्र और प्रतिरोध पर पक्का विश्वास व ईमान है।

जेहादे इस्लामी प्रतिरोध के राजनीतिक कार्यालय के एक सदस्य ख़ालिदुल बतश ने भी तेलअवीव में की जाने वाली कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा है कि बहादुरी से भरी यह कार्यवाही उस समय अंजाम दी गयी है जब जेनीन में अतिग्रहणकारी शत्रु अपराध अंजाम दे रहा है। इसी बीच अरब संचार माध्यमों ने रिपोर्ट दी है कि तेलअवीव में शहादत प्रेमी कार्यवाही अंजाम देने वाला सैनिक वर्दी पहने हुए था।

जायोनी सैनिकों ने तेलअवीव में शहादत प्रेमी कार्यवाही अंजाम देने वाले को गोली मारकर शहीद कर दिया और अभी तक उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी है। जायोनी सैनिकों ने जेनीन में जो हमला आरंभ कर रखा है उसमें अब तक 10 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

तेलअवीव में होने वाली शहादत प्रेमी कार्यवाही में 10 जायोनी घायल हो गये थे जिनमें तीन की स्थिति चिंताजनक है।