दुनिया

तेलअवीव और वॉशिंग्टन में मचा हाहाकार : युद्ध के बीच में क़स्साम ब्रिगेड के नए हथियार ने कर दिखाया कमाल : वीडियो

एक ओर आतंकी अवैध इस्राईली शासन ज़मीन, आसमान और समुद्र हर ओर से ग़ज़्ज़ा की मज़लूम जनता पर बमों की बारिश कर रहा है। वहीं हर तरह के अत्याचारों को सहन करते हुए फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक बलों के जियालों ने वह कर दिखाया है कि जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज़्ज़ा युद्ध के दौरान फ़िलिस्तीन के प्रितोरोध संगठन हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड ने ऐसा धमाका किया है कि जिससे तेलअवीव के साथ-साथ व्हाइट हाउस में बैठे अमेरिकी अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं। जिस तरह आतंकी अवैध इस्राईली शासन ग़ज़्ज़ा पर पाश्विक हमले कर रहा है उसको देखते हुए कोई यह भी नहीं सोच सकता कि वहां मौजूद लोग किस पीड़ा से गुज़र रहे हैं। इस समय ग़ज़्ज़ा में हर ओर मातम छाया हुआ है। जिस तरफ़ नज़र उठाकर देखों या किसी शहीद का शव दिखाई देगा या फिर घायलों की चीख-पुकार। इस बीच हमास की सैन्य शाखा के जियाले लगातार अत्याचारी अवैध ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों का मुक़ाबला कर रहे हैं और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। वहीं क़स्साम ब्रिगेड ने एक और रक्षात्मक सफलता प्राप्त करते हुए दुश्मनों को चौंका दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क़स्साम ब्रिगेड के जियालों ने “अल आसिफ़” नामक गाइडेड टॉरपीडो को समुद्र में लॉन्च किया है। हमास की सैन्य शाखा क़स्साम ब्रिगेड द्वारा जारी की गई वीडिया में इस गाइडेड टॉरपीडो की लांचिंग दिखाई गई है। क़स्साम ब्रिगेड की ओर से जारी किए गए वीडियो में यह भी घोषणा की गई है कि “अल आसिफ़” गाइडेड टॉरपीडो को मौजूदा युद्ध के दौरान पहली बार पेश किया गया है। क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा है कि हमने इस टॉरपीडो का इस्तेमाल दुश्मन के नौसैनिक ठिकानों के ख़िलाफ़ करना शुरू कर दिया है। बता दें कि गाइडेड टॉरपीडो की वीडिया सामने आते ही तेलअवीव और वॉशिंग्टन में हाहाकार मचा हुआ है।

 

https://twitter.com/i/status/1719412859199721736

 

 

https://twitter.com/i/status/1719487867347447977