देश

तेजा दशमी की पुर्व संध्या पर सजा तेजाजी का मंदिर हवन यज्ञ में दी आहुतियां : कुशलगढ़, बांसवाड़ा से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार
9783421590
कुशलगढ़
तेजा दशमी की पुर्व संध्या पर सजा तेजाजी का मंदिर हवन यज्ञ में दी आहुतियां

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ स्थित सत्यं वादी विर तेजा जी महाराज के मंदिर को सजाया गया भादवा की नोवमी पर तेजाजी प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया पंडित चंद्र प्रकाश दवे ने मुख्य यजमान हिम्मत सिंह राठोड़ मय दंपती ने यज्ञ में आहुतियां दी मंदिर समिति के बाबुभाई कच्छावा ने बताया की नोवमी की रात आरती व सारी रात तेजाजी की जीवनी पर आधारित संगीत मय नाटक का मंचन किया जाएगा तथा दशमी पर शुक्रवार को बैंड बाजे के साथ कुशलगढ़ नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, वहीं दशमी के पुरे दिन तांतीया तोड़ी जाएगी व महा आरती का आयोजन किया जाएगा