देश

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि जनता दल यूनाइटेड, शिरोमणि अकाली और शिवसेना ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए छोड़ा.

पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती मनाने के लिए बुलाई गई इनलोद (इंडियन नेशनल लोक दल) की रैली में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब ‘बड़का झूठा पार्टी’ होता है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पुर्णिया में अपनी हालिया रैली में शहर के एयरपोर्ट के बारे में कहा जबकि वहां कोई एयरपोर्ट है ही नहीं.

हरियाणा के फतेहाबाद शहर में आयोजित इस रैली में मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत भी मौजूद थे.

तेजस्वी ने अपने संबोधन में इस ओर ध्यान दिलाया कि ये सभी लोग एनडीए का हिस्सा था. लेकिन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़ दिया. तेजस्वी यादव बोले, “एनडीए अब कहा हैं?”