देश

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मुश्किल में फंसती जा रही हैं : रिपोर्ट

Taasir Patna
=======
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मुश्किल में फंसती जा रही हैं. संसद के लॉगइन और पासवर्ड शेयर किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, और यह खुलासा व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने की है. हीरानंदानी ने हलफनामे में साफ कहा कि महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप सही हैं. हीरानंदानी ने कहा कि महुआ ने अपने संसद के लॉगइन और पासवर्ड साझा किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए उन्होंने अडाणी को टार्गेट किया.बता दें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने यह मामला उठाया था. उन्होंने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे हैं. इसी बीच दर्शन हीरानंदानी का एक शपथपत्र गुरुवार को मीडिया में आया. इसमें कहा गया है कि संसद में पूछे जाने वाले सवाल दर्शन हीरानंदानी ने ही संसद की वेबसाइट में महुआ के अकाउंट पर अपलोड किए थे. अडाणी अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के लिए दर्शन ने सवाल भेजे थे.रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आरोपी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी सरकारी गवाह बन गया है. और उसने दावा किया है कि उसने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था.दर्शन हीरानंदानी ने कबूलनामे में इसे स्वीकार किया है. हीरानंदानी ने यह भी स्वीकार किया है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा राजनीति में तेजी से आगे बढ़ना चाहती थीं और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाना चाहती थीं। इसी वजह से महुआ ने अडाणी को टारगेट किया.