दुनिया

तूलकर्म में जारी हैं गंभीर झड़पें, हर ओर विस्फोट की आवाज़ें

फ़िलिस्तीनी नगर तूलकर्म इस समय ज़ायोनी सैनिकों और प्रतिरोध के मोर्चे के बीच गंभीर झड़पों का केन्द्र बना हुआ है।

ज़ायोनी सैनिकों ने फ़िलिस्तीनी नगर तूलकर्म का परिवेष्टन कर लिया है।जार्डन नदी के पश्चिमी तट के नगर तूलकर्म में इस समय ज़ायोनी सैनिकों और प्रतिरोध के जियालों के बीच बहुत ही गंभीर झड़पें हो रही हैं।

अल्जज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने कम से कम 30 बख़्तरबंद गाड़ियों से तूलकर्म नगर को घेरने के बाद उसपर धावा बोल दिया है। यह के नूर शम्स शरणार्थी शिविर का परिवेष्टन करने के बाद उसपर हमला किया जा रहा है। दोनो पक्षों के बीच बहुत ही गंभीर झड़पों की सूचना है।

ज़ायोनी सैनिकों ने इस नगर की कुछ सड़को को बंद कर दिया है और वे एंबुलेंसों को वहां पर आने नहीं दे रहे हैं। हमले के आरंभिक चरण में ज़ायोनियों ने शम्स शरणार्थी शिविर से 5 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है। यहां से भीषण विस्फोट की आवाज़ें आ रही हैं। प्रतिरोधकर्ता ज़ायोनी बख्तरबंद गाड़ियों पर हमले कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि ग़ज़्ज़ा में लगभग एक सप्ताह के संघर्ष विराम के बाद से अवैध ज़ायोनी शासन जो अंधाधुंध हमले कर रहा है उसमें सैकड़ों फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय ग़ज़्ज़ा में कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं बचा है।