दुनिया

तुर्किये अमेरिका और ज़ायोनी सरकार का ”हथियार” बन गया है : रिपोर्ट

पार्सटुडे- ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सलाहकार ने आतंकवादियों द्वारा सीरिया में मचाये गये हालिया तांडव व उत्पात की ओर संकेत करते हुए कहा कि खेद के साथ कहना पड़ता है कि तुर्किये अमेरिका और ज़ायोनी सरकार का हथकंडा बन गया है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सलाहकार अली अकबर विलायती ने सीरिया में उत्पन्न होने वाली हालिया असुरक्षा व अशांति में तुर्किये की भूमिका की ओर संकेत करते हुए कहा कि तुर्की के लोग मोमिन मुसलमान हैं और वे अतिवादी व रूढ़िवादी नहीं हैं और वे उन लोगों में से हैं जिन्होंने इस्लाम की बहुत सेवा की है उन लोगों का हिसाब- किताब अलग है।

समाचार एजेन्सी तसनीम के हवाले से पार्सटुडे ने रिपोर्ट दी है कि अली अकबर विलायती ने आगे कहा कि तुर्किये के विदेशमंत्री हाकान फ़ीदान सूचना और विदेश नीति के क्षेत्र में एक अनुभवी व्यक्ति हैं उन्हें इस समस्या को दूर करना चाहिये।

ईरान के पूर्व विदेशमंत्री अली अकबर विलायती ने कहा कि तुर्किये अपने इस्लामी अतीत और महान हस्तियों के होने के बावजूद अपेक्षा नहीं थी कि वह उस गढ़्ढ़े में गिर जायेगा जिसे अमेरिका और ज़ायोनी सरकार ने खोदा है।

उन्होंने कहा कि सीरिया में आतंकवादियों के हालिया हमले संचार माध्यमों को चलाने वाली पश्चिमी व अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के षडयंत्रों के परिणाम हैं और वे वास्तविकताओं को उल्टा दिखाने की चेष्टा में हैं क्योंकि इससे पहले पश्चिम ने यह दिखाने की कोशिश की कि लेबनान के युद्ध में ज़ायोनी सरकार जीत गयी और अब वे दावा कर रहे हैं कि जल्द ही आतंकवादी गुट तहरीरुश्शाम सीरिया में बश्शार असद की क़ानूनी सरकार अंत कर देंगे।

अंतरराष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के सलाहकार ने कहा कि अमेरिका, ज़ायोनियों और अरब व ग़ैर अरब देशों को जान लेना चाहिये कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अंतिम समय तक सीरिया की सरकार का समर्थन करेगा।