दुनिया

तुर्किए और सीरिया में आए भीषण और भयावय भूकंप में मरने वालों पर इस्राईली रब्बी ने मनाया जश्न : रिपोर्ट

एक इस्राईली रब्बी ने तुर्किए और सीरिया में आने वाले शक्तिशाली भूकंप में हज़ारों लोगों की मौत पर ख़ुशी का इज़हार किया है

ग़ौरतलब है कि 6 फ़रवरी को तुर्किए और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें दोनो देशों में अब तक मरने वालों की संख्या 37,000 से भी ज़्यादा हो गई है।

बड़े पैमाने पर हुई तबाही के कारण, मलबे में दबे लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है, जिससे मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

इतने बड़े पैमाने पर हुई तबाही ने दुनिया भर में लोगों को दुखी कर दिया और कई देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवीय सहायता में सहयोग के लिए आगे बढ़े।

लेकिन इसी दौरान, इस्राईल के एक रब्बी इश्मोइल इलयाहू ने कि जो नेतनयाहू कैबिनेट में शामिल कट्टर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमर बिन गोवियर के नज़दीकी माने जाते हैं, अपने एक लेख में लिखा है कि जो भी कुछ हुआ है, वह दुनिया की सफ़ाई के लिए हुआ है और उनके बिना यह दुनिया एक बेहतर जगह होगी।

उन्होंने लिखा कि सीरिया ने दमिश्क़ और दूसरे इलाक़ों में सैकड़ों साल तक यहूदियों को परेशान किया और तीन बार इस्राईल पर हमला किया।

तुर्किए के बारे में उन्होंने लिखा कि यह देश हमेशा ही ज़ायोनी शासन का दुश्मन रहा है। उन्होंने पूरी दुनिया में हमें ज़लील किया है। अगर ईश्वर उन्हें सज़ा देना चाहता है तो हमें बैठकर निगाह करने के अलावा और कुछ नहीं करना चहिए

क्या कभी आप सोच सकते हैं कि तुर्किए और सीरिया में आए भीषण भूकंप पर कोई खुशियां मनाएगा, लेकिन ऐसा हो रहा है!

तुर्किए और सीरिया में आए भीषण और भयावय भूकंप में अब तक हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है, सैक़डों घायल हैं और लाखों बेघर हो चुके हैं। मरने वालों में छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं। एक ओर पूरी दुनिया इस विरान देने वाली आपदा से दुखी है तो दूसरी ओर इसी धरती पर ऐसे भी लोग हैं जो इस तबाही पर ख़ुशियां मना रहे हैं।

तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि कट्टरपंथी ज़ायोनी रब्बी तुर्किए में आए भूकंप में दसियों हज़ार लोगों की मौत पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। अवैध ज़ायोनी शासन के आंतरिक सुरक्षा मंत्री “इतमार बिनगोवियर” के क़रीबी कट्टरपंथी ज़ायोनी रब्बी “शमूईल एलियाहू” ने “ओलाम कातान” पत्रिका में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि जो भी घटनाएं हुईं उनका उद्देश्य दुनिया को साफ करना और इसे बेहतर बनाना था। उन्होंने कहा कि जो लोग भूकंप में मरे हैं उनके दुनिया से चले जाने के बाद यह धरती अब और बेहतर जगह होगी। “शमूईल एलियाहू” ने कहा कि सीरिया ने सैकड़ों वर्षों तक दमिश्क़ और अन्य क्षेत्रों में यहूदियों को सताया और ज़ायोनियों को मारने और इस्राईल को तबाह करने के लिए तीन बार हमला किया, इसलिए ऐसे देशों के लोगों के मरने से हमे ख़ुशी होती है।


कट्टरपंथी यहूदी रब्बी ने तुर्किए के बारे में कहा कि यह देश हमेशा से ज़ायोनी शासन का दुश्मन रहा है। उसने दुनिया भर में हमारे सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। अब जब ईश्वर उनसे बदला ले रहा है तो हम क्या कर सकते हैं, हम केवल तमाशाई बनकर देख सकते हैं और उसका मज़ा उठा सकते हैं। इस बीच कट्टरपंथी यहूदी रब्बी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेट फ़ार्म पर उस रब्बी के खिलाफ़ दुनिया भर के लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया है। कुछ ज़ायोनी मीडिया ने भी इसपर तीख़ी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि यह नेतनयाहू के क़रीबी का क़रीबी है। वहीं तुर्किए में राहत एवं बचाव कार्य के लिए ज़ायोनी शासन से जाने वाली टीम भी सुरक्षा का बहाना बनाकर वापस लौट आई है