दुनिया

तिब्बत में मानवाधिकार के कथित उल्लंघन को लेकर चीन ने अमेरिका को दिया उसी की भाषा में जवाब!

तिब्बत में मानवाधिकार के कथित उल्लंघन को लेकर अमेरिका की ओर से की गई कार्यवाही के जवाब में चीन ने दो अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, धार्मिक एवं जातीय अल्पसंख्यकों से चीन के व्यवहार को लेकर उसका अमेरिका के साथ गतिरोध है। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरकी नागरिकों, टोड स्टीन और माइल्स यू माओचुन तथा उनके परिवार के सदस्यों पर चीन में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन में मौजूद उनकी किसी भी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा और चीन के अंदर उनके किसी भी व्यक्ति या संगठन से संपर्क पर प्रतिबंध रहेगा। बयान में कहा गया है कि यह कदम अमेरिका द्वारा ‘तिब्बत मानवाधिकार मुद्दे के बहाने’ दो चीनी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने के जवाब में है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन इसे ‘अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों’ का उल्लंघन मानता है और वह उसी का जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्टीन एवं यू ने ‘तिब्बत और चीन से संबंधित अन्य मुद्दों पर बहुत ग़लत ढंग से व्यवहार किया।’ माओ ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ‘हम एक बार फिर इस बात पर ज़ोर देना चाहते हैं कि तिब्बत का मामला विशुद्ध रूप से चीन का आंतरिक मामला है और अमेरिका को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। चीन के आंतरिक मामलों में बड़े हस्तक्षेप का चीन की ओर से मज़बूत जवाब से दिया जाएगा।’