देश

तिंरगे के साथ निकली रामायण जी की बग्गी में शोभायात्रा : ”तीसरी जंग” के राजस्थान प्रभारी धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

 

धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
तिंरगे के साथ निकली रामायण जी की बग्गी में शोभायात्रा
गगन बेदी नारों से गूंजा मोहकमपुरा
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा में श्रावण मास मे मारुती मानस मंडल द्वारा पुरे श्रावण में श्री राम चरीत मानस महश्री वाल्मिकी द्वारा लिखित रामायण ग्रंथ का नरसिंह मंदिर में पुरे एक माह तक संगीत मय रामायण का पाठ किया गया पुरा माह होने के उपरांत शुक्रवार को गाजे बाजे व डीजे तथा बग्गी में रामायण जी की शोभायात्रा निकाली गई वही अमूत महोत्सव के उपलक्ष्य में मारुती मानस मंडल मोहकमपुरा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को भी शोभायात्रा में शामिल किया गया इस मौके पर राजेश टेलर,भादर डोड, नागरसिंह चावड़ा, जगमालसिंह चावड़ा, मारुती मानस मंडल के कार्यकर्ता व धर्म प्रेमी माता बहनें व पुरुष मोजुद रहे डीजे की धार्मिक धुन पर युवक युवतिया नूत्य कर रहीं थी