दुनिया

तालेबान पर पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा हमला, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने काबुल सरकार को बताया ग़ैर-क़ानूनी!

पाकिस्तान के कार्वाहक प्रधानमंत्री ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सेनाओं के चले जाने के बाद काबुल में जिसने सरकार बनाई है वह ग़ैर-क़ानूनी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकर ने मंगलवार को दिए एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान पूरी तरह अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली सीमाओं पर पैनी नज़र रखे हुए है। उन्होंने कहा कि हम काबुल में मौजूद सरकार की क्षमता और मंशा का भी आकलन कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने कहा कि सैकड़ों अरब डॉलर ख़र्च करने और पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप के बाद, अफ़ग़ानिस्तान में अभी भी कोई केंद्रीय और क़ानूनी सरकार नहीं है। समाचार एजेंसी तसनीम के अनुसार, पिछले हफ्ते पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने भी अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका और नाटो द्वारा छोड़े गए हथियारों को लेकर भी अपनी चिंता ज़ाहिर की थी।

अनवारुल हक़ काकर का कहना है कि हमने सोचा था कि तालेबान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति में सुधार होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विदेशी सेनाओं की वापसी के बाद अफ़ग़ानिस्तान में बचे आधुनिक और उन्नत अमेरिकी हथियार न केवल पाकिस्तान के लिए बल्कि इस क्षेत्र के लिए भी एक बड़ा ख़तरा हैं। ग़ौरतलब है कि हाल के महीनों में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव काफ़ी बढ़ गया है। पाकिस्तान दावा करता है कि तहरीके तालेबान पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान की तालेबान सरकार शरण दे रही है और वहां से वे पाकिस्तान पर आतंकवादी हमले करते हैं परंतु अफ़ग़ानिस्तान की तालेबान सरकार इस्लामाबाद के इन दावों को पूरी तरह खारिज करता आया है।