दुनिया

तालेबान की पाकिस्तान को दो टूक, हम पर दोष मढ़ने से कुछ नहीं होगा, आतंकी हमले का अफ़ग़ानिस्तान से कुछ लेनादेना नहीं!

तालेबान और पाकिस्तान के बीच पाई जाने वाली भ्रांति समाप्त नहीं हो पा रही है।

तालेबान ने पाकिस्तान के आरोप को रद्द कर दिया है। तालेबान के प्रवक्ता ने उत्तरी पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताया है। ज़बीहुल्ला मुजाहिद का कहना है कि इस आतंकी हमले का अफ़ग़ानिस्तान से कुछ लेनादेना नहीं है।

मंगलवार को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़तूनख़ा प्रांत में एक सैन्य ठिकाने पर किये गए आक्रमण में इस देश के 23 सुरक्षाबल मारे गए थे। पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार यह हमला, टीटीपी से संबन्धित गुट ने किया है।

पाकिस्तान के दावे के साथ ही तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कल एक कांफ्रेंस में कहा कि इससे हमारा कोई संबन्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हमले को काबुल की सरकार से जोड़ने के पाकिस्तान के प्रयास किसी समस्या का समाधान नहीं है।

मुजाहिद का कहना था कि मंगलवार को पाकिस्तान में होने वाला हमला अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सैकड़ों किलोमीटर दूर किया गया जबकि पाकिस्तान बिना किसी प्रमाण के इसके लिए काबुल सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना चाहती है।

याद रहे कि पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि जबसे तालेबान ने दूसरी बार अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता संभाली है उस समय से पाकिस्तान के भीतर आतंकी हमलों की संख्या में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई है। हालांकि तालेबान, पाकिस्तान के इस प्रकार के दावों को रद्द करता आया है।