नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने भारतीय धरोहर ताजमहल के रंग में होरहे बदलाव पर चिंता जताई है,और केंद्र सरकार को कड़े शब्दों में निर्देश दिये हैं,सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सफेद रंग का ये स्मारक पहले पीला हो रहा था लेकिन अब ये भूरा और हरा होता जा रहा है। ताजमहल के रंग में हो रहे इस बदलाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो देश और विदेश के विशेषज्ञों की मदद लें और इस ऐतिहासिक स्मारक का मूल रूप बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।
ताजमहल के रंग बदलने को लेकर जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। पीठ ने कहा कि हमें नहीं पता कि केंद्र सरकार के पास इसकी विशेषज्ञता है या शायद नहीं है। अगर आपके पास विशेषज्ञता हो तो भी आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, या शायद आप इसकी परवाह नहीं करते।
Supreme Court shows concern over #TajMahal changing colour, reports @BhadraSinhahttps://t.co/6mnpqKLZjS pic.twitter.com/WzOjZwEwFE
— Hindustan Times (@htTweets) May 1, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दिए कड़े निर्देश
पीठ ने आगे कहा कि वो देश और विदेश के विशेषज्ञों की मदद लें और इस ऐतिहासिक स्मारक का मूल रूप बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं। सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता एमसी मेहता की ओर से ताजमहल की तस्वीरें पेश की गई। इन तस्वीरों को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एएनएस नडकर्णी से पूछा कि ताजमहल का रंग क्यों बदल रहा है।
पीठ ने कहा कि पहले ताजमहल पीला हुआ और अब ये भूरा और हरा हो रहा है। एएनएस नाडकर्णी ने पीठ को बताया कि ताजमहल का प्रबंधन पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को करना होता है। इस मामले में अगली सुनवाई 9 मई को होगी।