देश

ताजमहल की मस्जिद में नमाज़ पढ़ने पर लगाई रोक,इमाम को रोकने से फैला आक्रोश,जानिए

नई दिल्ली: शाहज़हां की मोहब्बत की निशानी ताजमहल में शाही मस्जिद में नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा दी गई है,रविवार को ताज परिसर में स्थित वुजूखाने की गैलरी में ताला डाल दिया गया। शाही मस्जिद के इमाम सैयद सादिक अली का आरोप है कि उन्हें नमाज अदा करने से रोक दिया गया। एएसआई के अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार को ही मस्जिद में नमाज अदा करने के आदेश हैं। इस पर मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया है।

ताजमहल इंतजामिया कमेटी के मुतवल्ली सैयद मुनव्वर अली, अध्यक्ष इब्राहीम हुसैन जैदी ने कहा है कि एएसआई अधिकारियों ने रविवार को इमाम को नमाज अदा करने से रोक दिया। नमाजियों के लिए बनाए गए वुजू के हौद को बंद कर दिया गया।

उनका कहना है कि मस्जिद में रोजाना नमाज होती है, जबकि एएसआई के अधिकारी केवल शुक्रवार को नमाज होने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् से मुलाकात की जाएगी।

मुस्लिम समाज में रोष
इस संबंध में जमीअत-उलमा-ए-हिंद की बैठक जिलाध्यक्ष मौलाना कलीमुद्दीन की अध्यक्षता में मंटोला में हुई। प्रवक्ता सगीर अहमद ने कहा कि ताजमहल की मस्जिद में नमाज अदा करने से रोकने जैसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आरोप है कि इमाम के साथ अभद्रता की गई। बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करके जिलाधिकारी से मुलाकात करने का फैसला हुआ। इसमें मौलाना उमर अलाम, मुफ्ती अमीरउद्दीन, कारी आबिद, अकील, मौलाना शहादत, करामात अली आदि मौजूद रहे।

इस संबंध में ताज के संरक्षण सहायक अंकित नामदेव का कहना है कि ताज में शुक्रवार को नमाज के आदेश हैं। किसी को रोका नहीं गया था।