दुनिया

ताइवान के क़रीब हालात तनावपूर्ण, चीन के आठ युद्धक विमान बहुत क़रीब तक जा पहुंचे!

ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि आठ चीनी युद्धक विमनों ने ताइवान स्ट्रेट के बीच की रेखा पार कर ली और ताइवन के तट के 44 किलोमीटर क़रीब तक आ गए।

ताइवान का कहना है कि यह घटना शनिवार को हुई जो बेहद भड़काऊ घटना है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राडारों ने कुल 19 युद्धक विमानों को मार्क किया जिनमें से आठ विमान ताइवान के तट के क़रीब तक आ गए थे।

दूसरी तरफ़ चीन की युद्धक नौकाओं ने भी युद्ध के लिए पूरी तरह एलर्ट स्थिति में गश्त की।

1949 के गृह युद्ध के बाद से चीन ताइवान को अपना प्रांत मानता है मगर वो अब तक उसका विलय नहीं कर सका है।

जब से शीन जिनपिंग चीन की सत्ता में पहुंचे हैं चीन औ ताइवान के संबंधों में काफ़ी तनाव आ गया है। हालिया वर्षों ने चीन ने ताइवान के आस पास अपनी सेनाओं की गतिविधियां बढ़ा दी हैं।

ताइवान का कहना है कि चीन की तरफ़ से भड़काऊ कार्यवाही किए जाने के बाद ताइवान ने भी अपने युद्धक विमानों की उड़ानें शुरू कर दीं और युद्धक नौकाओं ने भी गश्त लगाई।

टीकाकार कहते हैं कि अमरीका सहित पश्चिमी देश ताइवान को उकसा कर इस इलाक़े में तनाव पैदा करना चाहते हैं ताकि चीन के लिए कठिनाइयां पैदा हों और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चीन के साथ प्रतिस्पर्धा आसान हो जाए।