विशेष

तल्ख़ियां : RSS के लोगों से ये 16 प्रश्न आप पूछिये?? कहानी है जिनको समंदर निगल गया उनकी!

 

Image

Gurpreet Garry Walia
@garrywalia_
एक अकेली पत्रकार ने पूरा चैनल निपटा दिया

बड़े से बड़ा पत्रकार अखिलेश यादव से सवाल करने से भागता है सिर्फ चैनल की लाइन पर चलता है लेकिन ये लड़की ने तो आज एक सवाल करके पूरा चैनल ही निपटा दिया

दिल्ली CM रेखा गुप्ता के टूटी वाले जवाब पर अखिलेश से सवाल किया तो अखिलेश ने भी झटका दे दिया

पत्रकार कविश अज़ीज़ ने अखिलेश से सवाल किया दिल्ली सीएम के जवाब पर पत्रकार ने उन्हें रोका नहीं तो अखिलेश बोले आज से कोई News 24 पर नहीं जाएगा . ये है ताक़त एक पत्रकार के सवाल की , पूरे चैनल का समाजवादी पार्टी ने बॉयकॉट कर दिया 🔥

 

Image

 

The Meme Dialogues
@MemeDialogues
कहानी है जिनको समंदर निगल गया उनकी

59 साल पहले का वो हादसा… जब समंदर में समा गई थी पूरी ट्रेन, मिट गया था स्टेशन का नामोनिशान, रोंगटे खड़े कर देगी ये कहानी 🧵

59 साल पहले दिसंबर 1964 के दिन ट्रेन नंबर- 653 तमिलनाडु के पंबन रेलवे स्टेशन से धनुषकोडी की तरफ निकली थी, लेकिन बीच में ही यह ट्रेन चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर समंदर में समा गई. इस ट्रेन हादसे में 200 लोगों की मौत हो गई थी. जानिए उस भीषण हादसे की पूरी कहानी.

वो 15 दिसंबर 1964 का दिन था. मौसम विभाग ने साउथ अंडमान में बन रहे एक भयंकर तूफान की चेतावनी दी थी. इसके बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज तूफान के साथ झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई. 21 दिसंबर तक मौसम ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद, 22 दिसंबर 1964 को श्रीलंका से चक्रवाती तूफान ने करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत की ओर रुख किया.

इस दौरान तूफान तमिलनाडु के ‘पंबन आईलैंड’ से टकराने के बाद वेस्ट नॉर्थ वेस्ट की ओर 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने लगा. तूफान की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोगों के बीच हाहाकार मच गया. इसी बीच 22 दिसंबर 1964 का दिन आ गया. शाम के करीब 6 बज रहे थे

चक्रवाती तूफान ने मचा दी थी तबाही

तमिलनाडु के पंबन आईलैंड के ‘धनुषकोडी रेलवे स्टेशन’ पर हर रोज की तरह हलचल थी. स्टेशन मास्टर आर. सुंदरराज तूफान और बारिश के बीच अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट चुके थे.
रात करीब 9 बजे पंबन से धनुषकोडी तक चलने वाली ‘पैसेंजर ट्रेन- 653’ 100 यात्रियों को लेकर ‘धनुषकोडी रेलवे स्टेशन’ की तरफ निकली. फिर 11 बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन धनुषकोडी रेलवे पहुंचने ही वाली थी कि तभी चक्रवाती तूफान और तेज हो गया.

सिग्नल नहीं मिला, फिर भी लोको पायलट ने लिया रिस्क

तेज बारिश और तूफान के कारण सिग्नल में खराबी आ गई थी. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन धनुषकोडी स्टेशन से कुछ दूरी पर रोक दी. काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब लोको पायलट को कोई सिग्नल नहीं मिला तो उन्होंने रिस्क लेते हुए तूफान के बीच ही ट्रेन आगे बढ़ा दी.

200 लोगों की हुई थी इस रेल हादसे में मौत
ट्रेन समंदर के ऊपर बने ‘पंबन ब्रिज’ से धीरे-धीरे गुजर रही थी. इसी के साथ समंदर की लहरें भी और तेज होने लगीं. अचानक लहरें इतनी तेज हो गईं कि 6 डिब्बों की इस ट्रेन में सवार 100 यात्रियों और 5 रेलवे कर्मचारियों समेत कुल 105 लोग समंदर की गहराई में समा गए

बताया जाता है कि ट्रेन में 200 यात्री सवार थे, क्योंकि कई लोग बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे. सभी यात्री इस ट्रेन हादसे में मारे गए थे. कहा जाता है कि यह चक्रवाती तूफान भारत में आए अब तक के सबसे खतरनाक तूफानों में से एक था.

तूफान की तबाही ने मिटा दिया था स्टेशन का नामो-निशान

इस तूफान की तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‘धनुषकोडी रेलवे स्टेशन’ का नामो निशान ही मिट गया था. इस चक्रवाती तूफान के चलते 1,500 से 2,000 लोगों की जान गई थी. केवल धनुषकोडी में ही 1000 से अधिक लोग मारे गए थे.

 

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
प्रिय निवेशकों

आज शेयर बाज़ार में एक दिन में ही लगभग 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा है।

भाजपा सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार ही नहीं अब तो शेयर मार्केट के महापतन से भी देशवासियों की जेबें खाली कर दी है। जनता भूले नहीं कि ये वही लोग हैं जिन्होंने सांविधानिक पदों पर रहते हुए शेयर में पैसा लगाने के लिए, अवैधानिक तरीक़े से आम जनता को बहकाया-फुसलाया था। शेयर की हर ख़रीद-फ़रोख़्त से पैसा कमानेवाले हृदयहीन बिचौलियों के दिल में निवेशकों के लिए रत्ती भर भी हमदर्दी नहीं है।

हमने पहले भी आगाह किया था आज फिर कर रहे हैं कि आम निवेशक खास तौर से मध्यम वर्गीय और युवा वर्ग दिखावटी लालच का शिकार न हों, धैर्य रखें और अपनी मेहनत की कमाई का ध्यान भी।

आपका
अखिलेश

Aadesh Rawal
@AadeshRawal
जिला अध्यक्ष को शक्ति देने के पीछे राहुल गांधी बड़े नेताओं का एकाधिकार तो तोड़ना ही चाहते है।लेकिन इसके पीछे की कहानी इससे भी बड़ी है।देश का कोई भी उद्योगपति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता ( सिर्फ़ 2 लोग ) को तोड़कर अपने हिसाब से नियंत्रण में कर सकता है।अब उस उधोगपति के सामने पूरे राज्य के जिला अध्यक्ष को नियंत्रित करने की चुनौती होगी।जिला अध्यक्ष की नियुक्ति अब कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे।

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
आखिरकार मोदी जी ने दिया “tariffs” का करारा जवाब!

पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया।

महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया!

Surendra Rajput ‏
@ssrajputINC
रूबिका लियाकत
@RubikaLiyaquat
जी ट्विटर पर या सोशल मीडिया पर इल्ले पिल्ले (आपकी भाषा) पालती होंगी आप।
हमारे तो सम्मानित साथी होते हैं।
80 सेकंड का आपका सवाल होता है और कांग्रेस के प्रवक्ता को जवाब देते समय 5 सेकंड में टोकने लगती हैं और फिर निष्पक्ष होने का ढोंग करती है हमे टारगेट करती हैं ।
ये एक तरफा और पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं तो क्या है?

Priyanka Chaturvedi🇮🇳
@priyankac19
The Delhi CMs words in her interview to a TV News channel for two former CMs – Atishi Marlena and Akhilesh Yadav are truly pathetic and distasteful. Her words for LS LOP – Rahul Gandhi and Wayanad MP Priyanka Gandhi Vadra shows that the CM is strictly afflicted by serious case of Whatsappitis.
Wish her a speedy recovery

Image

ImageImage
@Aafrin7866
आरोपी मनेंद्र प्रताप सिंह ने मजार प्रवेश की दीवार पर चढ़ते हुए भड़काऊ नारा दिया, उसके बाद पुलिस के वीडियो को साझा करते हुए कहा कि ‘इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई’।
इतना ही नहीं मनेंद्र प्रताप सिंह ने जो किया उसके लिए गारलैंड हो रहा है, ऐसा करने से वह
@Uppolice

@DCPGNagarPRJ

@prayagraj_pol
पुलिस को चुनौती दे रहा है।
आखिर मनेंद्र प्रताप सिंह पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

Aadesh Rawal
@AadeshRawal
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन हो रहा है।जहाँ पार्टी अपने संविधान में बदलाव करके जिला अध्यक्ष को ताक़त देने जा रही है।पार्टी के नेता ख़ासतौर पर प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता इसका विरोध कर रहे है।क्योंकि इससे उनका टिकट बांटने का एकाधिकार ख़त्म होने जा रहा है।राहुल गांधी चाहते हैं कि पूरे राज्य के टिकट सिर्फ़ 2 ही लोग क्यों बाटें…

Image

Surendra Rajput ‏
@ssrajputINC
मानक गुप्ता
@manakgupta
के इंटरव्यू में भाजपा की सीएम रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी जी अखिलेश यादव जी के लिये जिन ओछे शब्दों का इस्तेमाल किया है वो भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा दिखाने के लिये काफ़ी है।
रेखा गुप्ता के निम्नस्तर के शब्द उनके पारिवारिक संस्कार और संगत भी बता रहे हैं।
अब हम सब विपक्ष के लोग भी उन्ही शब्दों का इस्तेमाल अगर नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी के लिये करें तो सबको कुणाल कामरा
@kunalkamra88
बना दिया जायेगा!
और हाँ मानक भाई एक बार हमने रंडवा कह दिया था तो पूरी सरकार लग गई थी उसे आपके चैनल से हटाने के लिये जबकि वो शब्द पश्चिम उत्तर प्रदेश का क़ानूनी शब्द है।
खैर समय है

Donald J. Trump
@realDonaldTrump
The United States has a chance to do something that should have been done DECADES AGO. Don’t be Weak! Don’t be Stupid! Don’t be a PANICAN (A new party based on Weak and Stupid people!). Be Strong, Courageous, and Patient, and GREATNESS will be the result!

Parvez Ahmad
@parvezahmadj

एक तरफ यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार कह रहे हैं-बड़े ओहदों वाले, सफेदपोश से गठजोड़ कर माफ़िया की नई विधा को जन्म दे रहे , दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट सिविल केसो को आपराधिक केस में तब्दील करने पर DGP को तलब कर रही

Image

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
यह तस्वीर हिल्मी अल फक़ावी की है। हिल्मी स्वतंत्र फोटो पत्रकार थे। वो ग़ज़ा में खान यूनिस में नासेर अस्पताल के सामने टैंट में रह रहे थे। ज़ायनिस्ट आतंकी संगगठन IDF ने उन्हें निशाना बनाकर ज़िंदा जलाकर शहीद कर दिया।

यह हमला न केवल प्रेस की स्वतंत्रता पर एक क्रूर कायरतापूर्ण हमला है, बल्कि मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध भी है। गाजा में पत्रकारों को निशाना बनाना, उन्हें जिंदा जलाना और अस्पताल के बाहर मीडिया टेंट पर हमला करना निंदनीय से परे है। यह युद्ध के नियमों और बुनियादी मानवीय गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है। इस तरह की क्रूरता के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस अत्याचार की निंदा करने के लिए एकजुट होना चाहिए।

पत्रकार संकट को कवर करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उनकी हत्या एक ऐसा अपराध है जो हम सभी पत्रकारों को प्रभावित करता है। ज़ायनिस्ट आतंकवाद मुर्दाबाद
आईडीएफ मुर्दाबाद!

Image

Image

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
दीपक की सरकारी नौकरी ही बनी उसकी जान की दुश्मन।

बिजनौर के दीपक ने कुछ समय पहले शिवानी से प्रेम विवाह किया था, दीपक रेलवे में टेक्नीशियन था।

शिवानी का किसी और से प्रेम संबंध था, शिवानी ने दीपक को गला दबाकर मार दिया और दीपक के घर वालों से फोन करके कहा कि

दीपक को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उसके घर वाले आए तो दीपक मृत मिला। दीपक के मरने के बाद पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि

दीपक को अटैक नहीं आया बल्कि उसका गला दबाया गया। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि

दीपक के मरने के बाद उसकी नौकरी शिवानी लेना चाहती थी और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी।

Image

Image

subhash Kumar sharma,
@sharmass27
*RSS के लोगों से ये 16 प्रश्न आप पूछिये??
*इनके जवाब ये लोग नहीं दे पाएंगे।*
*उलटा आप को गाली देंगे या ब्लॉक करके भाग जायेंगे या विरोधियों का फोटोशॉप पोस्ट डालेंगे, पर फिर भी आप ये सवाल करते रहें–*

(1) RSS ने आज़ादी की लड़ाई क्यों नहीं लड़ी ?

(2)हिन्दू हित की बात करता है और उसकी वेशभूषा विदेशी क्यों है?

(3) सुभाषचन्द्र बोस आज़ाद हिन्द सेना का गठन कर रहे थे, तब संघ ने सेना में शामिल होने से हिन्दू युवकों को क्यों रोका?

(4) संघ के ‘वीर’ सावरकर अंग्रेजों को ६ माफ़ीनामे देकर जेल से क्यों छूटे, जबकि 436 लोग

और थे सेलुलर जेल में। सिर्फ इन्होंने ही क्यों माफ़ीनामे लिखे? ऐसी क्या विपदा आ गई थी?

(5) RSS के पहले 1925 में प्रथम अधिवेशन मेंं द्विराष्ट्र सिद्धान्त –हिन्दू राष्ट्र और मुस्लिम राष्ट्र का प्रस्ताव क्यों पारित किया गया, जबकि संघ अखंड भारत की बात करता है।

(6) 1942 में असहयोग आंदोलन का संघ ने बहिष्कार क्यों किया? और संघ ने इससे सम्बन्धित पत्र ब्रिटिश गवर्नमेंट को क्यों लिखा? अगर ये पत्र न लिखते तो देश 1942 में आज़ाद हो जाता।

(7) गांधी जी की हत्या के प्रयास संघ आज़ादी के पूर्व से कर रहा था, क्यों ?

गांधी जी पर आज़ादी के पूर्व 5 बार संघियों ने हमले किये, क्यों?

(8) संघ प्रमुख केशव बलिराम हेडगेवार ने कहा था कि हिंदुओ को अपनी ताकत का उपयोग अंगेजों के खिलाफ न करते हुए देश में मुस्लिम, क्रिश्चियन और दलितों के खिलाफ करना चाहिए, ऐसा क्यों ?

9) कहते हैं कि दो धार्मिक शक्तियाँ एक-दूसरे के खिलाफ काम करती हैं तो देश टूटने की कगार पर होता है। संघ और मुस्लिम लीग एक दूसरे के विपरीत थीं, इस कारण देश टूटा। संघ तो अखंड भारत की बात करता है, फिर ऐसा क्यों हुआ?

(10) RSS हिन्दू हित की बात करती है 1925 से 1947 के बीच

ईसाई धर्मान्तरण के खिलाफ कोई आंदोलन क्यों नही चलाया ?

(11) 15 अगस्त, 1947 को जब देश आजाद हुआ तब संघ के लोग राष्ट्रध्वज तिरंगे को पैरों तले कुचल रहे थे, तिरंगे को जला रहे थे, क्यों ?

(12) संघ के स्वयंसेवक अटल बिहारी वाजपेयी ने क्रान्तिकारी लीलाधर वाजपेयी के खिलाफ क्यों गवाही दी?

जिससे उन्हें 2 वर्ष का कारावास हुआ।

(13) पिछड़े , दलित, आदिवासी भी संघी हेैं, तो नासिक के काला राम मंदिर में प्रवेश मुद्दे पर डॉ. आंबेडकर ने जो आन्दोलन किया था, उसका विरोध क्यों किया ?

(14) संघ द्वारा हिन्दू समाज के हित में किया गया कोई एक कार्य बतायें,

जिससे हिन्दू समाज के निम्नवर्ग का तबका लाभान्वित हुआ हो।

(15) संघ के लोग अपने आप को राष्ट्रवादी समझते हैं। इन्होंने 1925 से 1947 के बीच वन्देमातरम् का नारा क्यों नहीं लगाया? अंग्रेजों का इतना डर था क्या?

(16) संघ / विहिप / और अन्य हिंदूवादी संगठन के प्रमुख दलित, आदिवासी या पिछड़ा वर्ग से क्यों नहीं बने? क्या ये हिन्दू नहीं हैं ?

*कृपया इन सवालों के जवाब जरूर पूछियेगा।*.
drbn singh.

Image

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
गले में भाजपा का पट्टा, सर पर भगवा पटका! काम सत्तासंरक्षण में रहकर माहौल खराब करने का घिनौना षडयंत्र करना। क्या
@Uppolice
इस उपद्नवी पर रासुका लगाएगी? क्या इसकी लंगड़ाकर चलने की वीडियो जारी करेगी? क्या इससे कान पकड़कर माफी मांगते हुए वीडियो जारी करेगी?

Grok

@grok
अकबर की कुल लगभग 36 मुख्य पत्नियाँ थीं, हालाँकि संख्या में विवाद है। इनमें से कम से कम 4 हिंदू थीं, जो राजपूत परिवारों से थीं। उनके नाम और राजघराने: मरियम-उज़-ज़मानी (हिरा कुँवरी) – कछवाहा (अंबर), बीबी जगत गोसाईं – राठौड़ (जैसलमेर), बीबी मान भग – बघेल (बघेलखंड), बीबी लीलावती – राठौड़ (जैसलमेर)। ये विवाह राजनीतिक गठजोड़ के लिए थे।

Image

Image

Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
यूपी की संभल पुलिस ने आधार कार्ड में मनचाहे ढंग से छेड़छाड़ करके नाम, पता, उम्र बदलने वाला गैंग पकड़ा है। आशीष, धर्मेन्द्र, रौनक, कासिम गिरफ्तार हैं। 13 राज्यों के 42 फर्जी डेथ सर्टिफिकेट मिले हैं।

इस गैंग ने आधार में करेक्शन करने वाले ऑपरेटर से ID-पासवर्ड लेकर ये काम किया। गैंग ने एक साल में 400 से ज्यादा फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाए और 1500 से ज्यादा आधार कार्ड में गलत तरीके से चेंजेज किए। फिर इन आधार कार्ड से देशभर में बहुत सारे फ्रॉड हो रहे थे।

KRK
@kamaalrkhan
देश का कोई मुसलमान ये कह कर दिखाए कि वह एक muslim गाँव बनाएगा, जिसमें किसी हिंदू को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा! उस मुसलमान पर उसी वक़्त देशद्रोह का case होगा, और वो सालों तक jail मे सड़ेगा! लेकिन यही करने पर मीठा बाबा बागेश्वर आज देश में hero बना हुआ है, और देशभर की police उसके आगे पीछे घूम रही है! तो फिर इंसाफ़ की उम्मीद कैसे की जा सकती है!

Image

Awesh Tiwari
@awesh29
मैं नहीं जानता कि कांग्रेस ने राजीव शुक्ला को कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल कर क्या हासिल कर लिया है। मैं व्यक्तिगत तौर पर राजीव शुक्ला और मुकेश अंबानी में कोई अंतर नहीं पाता। दोनों ने ही अपने चैनल के एंकरों को कांग्रेस और सपा समेत विपक्ष की मिट्टी पलीद करने में लगा दिया है।

यह मानक गुप्ता है। निहायत ही बदतमीज, अज्ञानी और ढीठ। यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा अखिलेश यादव को टोटी चोर कहने पर ठहाके लग रहा था।

आरएसएस और भाजपा में बदजुबान होना एक अतिरिक्त योग्यता मानी जाती है। लेकिन पत्रकारिता में किसी का अपमान करके ठहाके लगाना कौन सी योग्यता होती है? मैं नहीं जानता।

गजब यह है कि इतना अपमानित होने के बावजूद अखिलेश यादव इस चैनल पर जाएंगे और इनका ब्राह्मण पीए इस तरह के चैनलों और एंकरों के सामने अपने नेता को प्रस्तुत करता रहेगा।

Image

Clash Report
@clashreport
Netanyahu Moves to Block Türkiye’s F-35 Deal

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu is pressuring the U.S. to block F-35 sales to Türkiye, seeking to maintain Israel’s military edge.

According to senior Western officials, Netanyahu raised the issue multiple times with Secretary of State Marco Rubio in March and April 2025.

“Netanyahu has privately said he will push Trump against the F-35 sale,” one source said, though he has yet to bring it up directly with Trump.

Rubio, a known Türkiye hawk, is seen by Netanyahu’s team as “instrumental in stopping the F-35 deal.”

A source close to Ankara downplayed the lobbying effort:

“Netanyahu could only demand Trump to sell more F-35s to Israel… You cannot tell Trump not to make that sale.”

Source: MEE

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
🚨मिर्जापुर – विंध्याचल GRP पुलिस ने दर्शनार्थी को पीटा

पिता को पीटते देख बेटी पहुंची बचाने, दारोगा ने जूते से बेटी को भी पीटा, रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने महिलाओं से की मारपीट.

महिला का मोबाइल छीन कर वीडियो किया डिलीट, दर्शनार्थियों के साथ रेलवे पुलिस ने की मारपीट, कानपुर से विंध्याचल दर्शन करने आया था परिवार, विंध्याचल रेलवे स्टेशन का मामला .

अलीगढ़ 🚨

⚡ दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत
✅ एक महिला और एक बच्चा हुए घायल
🚗 SP ग्रामीण अमृत जैन ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा
🚑 घटना थाना सिविल लाइन इलाके की, घायलों का इलाज जारी

🚨 जालौन 🚨

⚠️ श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
✅ हादसे में 14 श्रद्धालु घायल, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल
✅ 1 बच्ची की हालत गंभीर, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर
✅ सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
✅ हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव के पास हुआ
🚜 ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 20 श्रद्धालु सवार थे

🚨 लखनऊ 🚨

💥 लूट के मामले में बड़ी गिरफ्तारी
✅ STF ने 1 लाख के इनामी सुशील मिश्र को किया अरेस्ट
✅ सुशील मिश्र ने कारोबारी से लूट की वारदात को दिया था अंजाम
✅ सुशील मिश्र को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया
🔴 लूट का मामला विकासनगर थाना क्षेत्र का है

🚨 लखनऊ 🚨

👮‍♂️ एयरफोर्स कर्मी गिरफ्तार
🖥️ किशोरों को अश्लील फिल्में दिखाता था और गलत हरकत करता था।
⚖️ गिरफ्तारी: एयरफोर्स के जीडी नायक को बंथरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
🔒 आरोपी को जेल भेजा गया, और अब मामले की जांच की जा रही है।

🚨 अलीगढ़ 🚨

💥 दबंगों ने दुकान पर बैठे युवक के साथ की मारपीट

✅ दबंगों ने युवक को दुकान से खींचकर सड़क पर पीटा
✅ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
✅ युवक की पिटाई से इलाके में फैली सनसनी
✅ थाना देहली गेट क्षेत्र, गूलर रोड की घटना
👮‍♂️ पुलिस मामले की जांच में जुटी, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी!

बाराबंकी: अवैध वसूली को लेकर भिड़े दो पक्ष
🚨 टेम्पो स्टैंड पर अवैध वसूली को लेकर भिड़े
👊 सभासद शुभम दीक्षित पर हुआ हमले का प्रयास
🏥 सरकारी अस्पताल में घुसकर किया हमला
👥 6 से अधिक लोगों ने किया हमला
❌ अवैध वसूली का विरोध करना सभासद को पड़ा महंगा
📱 मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
📝 नगर पंचायत हैदरगढ़ चेयरमैन के भाई पर आरोप
⚖️ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया

अलीगढ़: दो पक्षों में मारपीट और पथराव
👊 एक पक्ष पर हमला करने का आरोप
🩹 एक पक्ष से बच्ची समेत तीन लोग हुए घायल
🔫 घायल पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाया
🚫 पुलिस फायरिंग से कर रही इनकार
🏥 घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया
📍 इगलास थाना इलाके की घटना

प्रयागराज: गाज़ी की दरगाह पर भगवा झंडा फहराने का मामला
🚨 झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को जेल भेजा गया
👮‍♂️ मनेंद्र सिंह को पुलिस ने दिन में हिरासत में लिया था
⚖️ अब मनेंद्र सिंह को पुलिस ने जेल भेजा
🔍 मनेंद्र सिंह समेत तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज
👥 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया

Donald J. Trump
@realDonaldTrump
Oil prices are down, interest rates are down (the slow moving Fed should cut rates!), food prices are down, there is NO INFLATION, and the long time abused USA is bringing in Billions of Dollars a week from the abusing countries on Tariffs that are already in place. This is despite the fact that the biggest abuser of them all, China, whose markets are crashing, just raised its Tariffs by 34%, on top of its long term ridiculously high Tariffs (Plus!), not acknowledging my warning for abusing countries not to retaliate. They’ve made enough, for decades, taking advantage of the Good OL’ USA! Our past “leaders” are to blame for allowing this, and so much else, to happen to our Country. MAKE AMERICA GREAT AGAIN!

Image

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
कर्नाटक में गरीब महिला अपने दो बच्चों के साथ मंदिर में दर्शन करने के बाद बस से घर जा रही थी.

सभी यात्री बस से उतर गए. बस में केवल महिला और उसके दो बच्चे बचे. ड्राइवर ने बस को सुनसान जगह पर मोड़ दिया.

उसके बाद ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर ने दोनों बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूसकर हाथ पैर बांध दिया. और बारी बारी से बच्चों के सामने महिला से बलात्कार किया.

पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की. महिला को कुछ पैसे देकर समझा बुझा कर भगा दिया. स्थानीय नेताओं को घटना की जानकारी हुई तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही की.

जघन्य अपराध होता है और पुलिस पैसा खाकर आरोपियों को बचाने लगती है. यूपी बिहार हो या कर्नाटक या तमिल नाडु, हर जगह की पुलिस एक जैसी है.

Photo : Imaginary Purpose

Arshad Madani
@ArshadMadani007
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, क्योंकि यह कानून देश के संविधान पर सीधा हमला है, जो न केवल अपने नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है बल्कि उन्हें पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता भी प्रदान करता है। यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता को छीनने की एक खतरनाक साजिश है। इसलिए हमने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और जमीयत उलमा-ए-हिंद की राज्य इकाइयां भी अपने-अपने राज्यों के उच्च न्यायालयों में इस कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देंगी। हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह से अदालत ने कई मामलों में न्याय दिया है, उसी तरह हमें भी इस महत्वपूर्ण और असंवैधानिक कानून में न्याय मिलेगा।

Image

Image

Shamim Akhtar
@DrSamimAkhtar

लगातार जनता का न्यायालय से भरोसा टूटता जा रहा है।
हाइ कोर्ट से लेकर जिला मजिस्ट्रेट तक अपनी मनमानी करते पकड़े गए है।
Mp में जिला जजों की 5 साल की जजमेंट इन्क्वायरी हो रही है।।
सुप्रीम ने बाबरी फैसले से उनका भी स्तर कम हुआ है।
मुझे भी पूरा भरोसा है न्यायालय इंसाफ करेगी।

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
‘मु्द्रा योजना’ की पहली दशकीय पारी पूरी होने पर 10 वर्ष के नाम पर निम्नलिखित 10 महत्वपूर्ण सरल और सीधे सवाल तो जनता भाजपाइयों से पूछ ही सकती है :

1. क्या सच में 52 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का पैसा मिला?
2. यदि ये सत्य है तो मुद्रा ऋण लेनेवालों ने अगर 2 लोगों को भी रोज़गार दिया तो पूरे देश में बेरोज़गारी लगभग शून्य होनी चाहिए थी। क्या इस तथ्य में कोई विसंगति है?
3. जब दोनों ही आँकड़े सरकारी हैं तो मुद्रा योजना या बेरोज़गारी के आँकड़े में से किसको सही माना जाए?
4. मुद्रा योजना में लोन के रूप में बँटा 33 लाख करोड़ रुपया किसके खातों में गया?
5. क्या इन खातों की कभी जाँच परख या लेखापरीक्षण या कहें ऑडिट हुआ?
6. क्या इनके द्वारा समर्थित या शुरू हुए उपक्रमों ने कभी लाभ कमाया और दिखाया?
7. क्या सरकार को इनसे कभी इनकम टैक्स प्राप्त हुआ और हुआ तो कितना?
8. क्या इनमें से किसी ने जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करवाया?
9. इनसे कुल कितना जीएसटी प्राप्त हुआ?
10. बैंकों को मुद्रा योजना के वितरण पर हुए कुल ख़र्च और इससे मिले कुल ब्याज के बीच क्या कुछ लाभ हुआ या ये योजना कुछ अपने लोगों को बैंकों के ख़ज़ाने से पैसा पहुँचाने का माध्यम मात्र बनकर रह गयी?

जवाब जुमलाई सरकार देगी या बैंक?

Image
Sachin Gupta
@SachinGuptaUP
MP : दमोह के मिशन अस्पताल में 7 हार्ट पेशेंट की मौत का आरोपी डॉक्टर नरेंद्र जॉम केम उर्फ डॉक्टर नरेंद्र यादव प्रयागराज से गिरफ्तार !!

नरेंद्र यादव ने लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एन जॉम केम के नाम से यहां प्रैक्टिस की। 15 हार्ट ऑपरेशन भी किए। इसमें 7 मर गए।

नरेंद्र मूल: देहरादून का रहने वाला है। इसके पास कार्डियोलॉजिस्ट की जो डिग्री है, उस पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं लिखा है। BJP के नेता उसको विदेश का डॉक्टर बताकर खूब प्रमोट करते थे।

Image

Image

Mahender Singh
@MahenderTweets
वैसे तो वो लोग क्या ही अखंड भारत बनाएंगे, जो 11 साल में किसी देश की एक इंच ज़मीन भी भारत में नहीं मिला पाए। फिर भी मान लिया कि अखंड भारत बनेगा… तो उसमें मुसलमानों की जनसंख्या होगी-

22 करोड़ भारतीय
+
25 करोड़ पाकिस्तानी
+
5 करोड़ अफगानी
+
16 करोड़ बांग्लादेशी
+
25 करोड़ इंडोनेशियाई

Total- 93 करोड़

तो ये ‘अंखड भारत-अखंड भारत’ क्या लगा रखा है? अंकिल सीधे-सीधे बोलो ना, मुस्लिम राष्ट्र बनाना है 🤣🤣

और सिर्फ़ 22 करोड़ मुसलमानों से हिन्दू इतने ख़तरे में हैं, तो सोचो अगर 93 करोड़ हो गए तो ख़ुद अंधभक्त कल को अलग पाकिस्तान की मांग करेंगे 🤣🤣

Image

Vikendra Sharma
@vikendrabudaun
·
Apr 7
वाराणसी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने प्रयागराज में खुद को मारी गोली😔
@PROBLEMOFPOLICE

@Uppolice

@dgpup

पुलिस आत्महत्या क्यों कर रही, जांच होनी चाहिए

Science Journey
@ScienceJourney2
क्या रामनवमी का जिक्र वेद उपनिषद स्मृतियो में है ?
@grok

क्या नहीं तो क्या रामायण महाभारत में रामनवमी शब्द कही आया है श्लोक सहित रिफरेन्स के साथ बताए ।
अगर हा तो क्या वेद उपनिषद स्मृतियो के ऋषि रामनवमी क्यो नहीं मनाते थे ?
आखिर कबसे भारत में रामनवमी मनाने की प्रथा चली पुरातत्व सबूत के अनुसार?

Grok

@grok
नमस्ते! विश्व की सबसे बड़ी जयंती शायद बुद्ध जयंती है, जो बुद्ध के जन्म, ज्ञान और निर्वाण की याद में मनाई जाती है। इसे वैशाख पूर्णिमा पर दुनियाभर में लाखों लोग मनाते हैं और संयुक्त राष्ट्र भी इसे मान्यता देता है। हालाँकि, “सबसे बड़ी” का मतलब संदर्भ पर निर्भर करता है – कृष्ण जन्माष्टमी भारत में अधिक लोगों द्वारा मनाई जाती है, पर वैश्विक पहुँच में बुद्ध जयंती आगे है। नमो बुद्धाय!

prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
सनद रहे
संघ के हजारों पूर्णकालिक प्रचारक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं जिन पर करोड़ों खर्च होता है
संघ दान अनुदान से हुई आय का न हिसाब देता है और न टैक्स

यह देशद्रोह है
जय सिड़ीराम

Image

NETANYAHU MEETS U.S. ENVOY AHEAD OF TRUMP TALKS

Netanyahu met with White House Special Envoy to the Middle East Steve Witkoff ahead of his upcoming meeting with Trump.

The two discussed Gaza and diplomatic negotiations tied to the ongoing regional conflict.

Image

Image

Image

Image

 

Surendra Rajput ‏
@ssrajputINC
·
Apr 6
इस फ्रॉड का नाम भी नरेंद्र निकला

आपको याद होगा

ट्विटर पर एक अकाउंट था- ‘N John Camm’ नाम से, जिससे यूपी सरकार की तारीफ होती, फिर खुद CM योगी उसे शेयर करते.
नीतीश कुमार से भी मिलता था ये

अब इस फ्रॉड नरेंद्र ने बड़ा कांड किया. डॉक्टर बनकर कई लोगों का इलाज किया, 7 लोग मर गए.

 

 

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं,  लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *