नई दिल्ली: तुर्की ने अमरीका को बड़ा झटका देते हुए उसके केन्द्रीय बैंक में जमा अपने सोने को वापस तुर्की मंगा लिया है. तुर्क सरकार ने एक बयान जारी करके कहा है कि अमरीकी केन्द्रीय बैंक में जमा सोना वापस कर लिया गया है।
बता दें कि तुर्की ने पिछले साल विदेशी बैंकों में जमा 220 टन सोना वापस मंगा लिया है. तुर्की के पास कुल 564 टन सोना रिज़र्व है, जिसकी मार्केट वैल्यू क़रीब 20 अरब डॉलर है. वर्तमान समय में विश्व में सबसे अधिक सोना रखने वाले देशों में तुर्की का 11वां नम्बर है।
As pointed out in our research earlier this week, the dollar 70-year dominance is slowly coming to an end! 🇺🇸
BREAKING: Turkey Will Repatriate All Gold From The US… 🚨https://t.co/DCn18e8u78
— Gold Telegraph ⚡ (@GoldTelegraph_) April 20, 2018
तुर्की ने ये कदम राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान के उस ऐलान के बाद उठाया. जिसमें उन्होंने कहा था कि तुर्की समस्त विदेशी क़र्ज़ों का भुगतान डॉलर के बजाए सोने में करेगा।
Turkey Will Repatriate All Gold From The US In Attempt To Ditch The Dollar https://t.co/xaF8c7FA7T
— Voice of Europe 🌍 (@V_of_Europe) April 20, 2018
एर्दोगान के कहना है कि जब तक डॉलर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा की भूमिका में रहेगा, स्थानीय मुद्रायें हमेशा दबाव में रहेंगी. इसलिए हमें डॉलर के दबाव से निकलना होगा और विकल्प के रूप में सोने का चुनाव करना पड़ेगा।
https://twitter.com/VOP_Int/status/988002112515727361?s=19
तुर्की के अलावा कई और देश भी अमरीकी केन्द्रीय बैंक में जमा अपना सोना वापस ले रहे है. वेनेज़ुएला ने अमरीका से अपना 160 टन सोना वापस ले लिया है.जर्मनी के बुंडेस बैंक ने अमरीकी केन्द्रीय बैंक से 300 टन सोना वापस लौटाने को कहा है. तो वहीँ नीदरलैंड ने भी 122.5 टन सोना अमरीका से माँगा है।