नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने ईरानी राष्ट्रपति रूहानी को फ़ोन करके सीरिया में बिगड़ते हालात पर चर्चा करी है,एर्दोगान ने कहा है कि जिन जिन क्षेत्रों में तुर्की,रूस,और ईरान के बीच समझौता हो चुका है वहाँ सीज़फायर का उलंघन नही होना चाहिए।
एर्दोगान ने कहा कि समझौता की पासदारी करना तीनों देशों की ज़िम्मेदारी है,मात्र कागज़ के टुकड़ों पर लिख देना समझौता नही होता बल्कि उस लिखे हुए समझौता के मुताबिक़ ग्राउंड पर काम भी होना चाहिए।
Turkey, Russia and Iran to hold summit on Syria in April: spokesman https://t.co/6PUgwPRIpw pic.twitter.com/E5pFqdchfK
— Reuters (@Reuters) March 7, 2018
एर्दोगान ने रूहानी से फोन पर बात करते हुए पूर्वी घोता में बमाबरी और ज़हरीली गैस के कारण निर्दोष लोगों की मौत पर चिंता जताई है और उसको रोकने की माँग करी है।
https://twitter.com/Awaisaq/status/971404500706656256?ref_src=twcamp%5Ecopy%7Ctwsrc%5Eandroid%7Ctwgr%5Ecopy%7Ctwcon%5E7090%7Ctwterm%5E3
एर्दोगान ने रूहानी अगले महीने इसतम्बूल में होने वाले त्रिकोणीय अदिवेशन जिसमें तुर्की,ईरान,रूस हिस्सा लेंगे पर चर्चा करी और कामयाब बनाने की बात कही।
Turkey, Russia, Iran FMs to assess Astana Syria process https://t.co/VkfPKIqWYv pic.twitter.com/cxr0kKSKzK
— Anadolu English (@anadoluagency) March 6, 2018
तुर्की ,ईरान ,रूस के बीच पिछले साल जंगबन्दी का समझौता होचुका है जिसमें क़रार पास हुआ है कि अदलिब राज्य,लाताक़ीया,हमाह,और हलब में जंग बंदी पर समझौता हुआ है।