दुनिया

तय्यब एर्दोगान की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय मुसलमान मना रहे हैं जश्न-मुबारकबाद का सिलसिला जारी

नई दिल्ली:तुर्की में राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान की जीत का जश्न पूरी इस्लामिक दुनिया मे मनाया जारहा,मलेशिया,इंडोनेशिया, क़तर,फिलिस्तीन में खुशियाँ मनाई जारही हैं,जीत के बाद एर्दोगान ने तमाम समर्थकों का राष्ट्रपति भवन से धन्यवाद किया है।

एर्दोगान ने चुनाव जीतकर अपनी खास छाप छोड़ने का काम किया है,एर्दोगान को मुस्लिम राष्ट्रों के अलावा गैर मुस्लिम राष्ट्रों ने भी मुबारकबाद पेश करी है।भारत सहित अन्य जगहों से एर्दोगान को ढ़ेर सारी बधाईयाँ मिल रही हैं।

सोशल मीडिया पर भारतीय मुसलमान एर्दोगान को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए उनकी जीत का जश्न मनाते हुए नज़र आये,लोगों का कहना है कि एर्दोगान के द्वारा 2023 में तुर्की ख़िलाफ़त का सिसिला क़ायम करेगा।

भारत के साथ साथ पाकिस्तान से भी एर्दोगान को बधाईयाँ मिल रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि एर्दोगान जितने ज्यादा मजबूत होंगे, दुनिया में मुसलमानों का आवाज उतनी बुलंद होगी।

एर्दोगान मुसलमानों के हक में खड़े रहते है नज़र आ आते है। फलिस्तीन मुद्दे पर एर्दोगान हमेशा इजराइल और अमेरिका को चेतावनी देते आये है और अपना पूर्ण समर्थन फिलिस्तीनियों के लिए ज़ाहिर करते है।

वही भारत में मुस्लिम समुदाय के विभिन्न वर्गों ने एर्दोगान को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। यह तुर्की की बधाई सोशल मीडिया पर दी गयी।

मलयालम के सबसे बड़े दैनिक में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, जमात-ए-इस्लामी नियंत्रित ट्रस्ट द्वारा मध्यम मंगलवार को एर्दोगान की प्रशंसा की गयी।

एर्दोगान को लेकर एक आर्टिकल भी प्रकाशित किया गया। जिसका टाइटल – एर्दोगान: ” वह नेता जो तुर्की की नब्ज़ जानता है। एर्दोगान ने इंटरनेशनल मीडिया में सुर्खी बटोर रखी है। उन्हें मुस्लिम जगत का सबसे एह्तारीन और ताकतवर नेता माना जाता है।