देश

तमिलनाडु सरकार ने मोहम्मद जुबैर ख़ान को सम्मानित किया, वैसे तो भारत सरकार को चाहिए था कि वो ज़ुबैर का सम्मान करती मगर…

हमेशा जूठ का परदाफाश किया, हमशा सच के साथ रहा, हमेशा आरोप लगे, हमशा लोगों का प्यार मिला, कहानी ज़ुबैर ख़ान की में अनेक उतार चढाव हैं लेकिन वो आदमी चलता रहा सीधे रास्ते पर, आज ज़ुबैर ख़ान को तमिलनाडु की सरकार की तरफ से सम्मानित किया गया है, ये बहुत बड़ा सम्मान है क्यों कि सच के रास्ते पर चलना और सच का साथ देना कभी आसान नहीं होता, वैसे तो भारत सरकार को चाहिए था कि वो ज़ुबैर का सम्मान करती मगर वो ऐसा नहीं कर सकती, वो कट्टरपंथियों के साथ रहते है, फेक न्यूज़ वालों का साथ देती है

 

फ़ैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर को तमिलनाडु सरकार ने ‘कोट्टाई अमीर कम्यूनल हारमोनी-2024’ सम्मान से सम्मानित किया है.

जुबैर को जो साइटेशन दिया गया है, उसके मुताबिक़ ‘सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए दी उनकी सेवाओं के कारण’ ये सम्मान दिया गया है.

मोहम्मद ज़ुबैर फ़ैक्टचेक वेबसाइट ‘ऑल्ट न्यूज़’ के को-फ़ाउंडर हैं. ये वेबसाइट सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फेक न्यूज़ या फ़ेक नरैटिव का पर्दाफाश करती है.

ज़ुबैर को दिए गए सम्मान के साइटेशन में एक खास फैक्टचेक का ज़िक्र किया गया है- “साल 2023 में सोशल मीडिया पर ग़लत सूचना फैल रही थी कि तमिलनाडु में बिहार के मज़दूरों पर हमले किए जा रहे हैं, तब ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया और बताया कि वायरल वीडियो तमिलनाडु का नहीं था. इससे अफ़वाह फ़ैलना बंद हुई.”

साल 2022 में ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने साल 2018 के एक ट्वीट के लिए गिरफ़्तार किया गया था.

उन पर कई केस किए गए थे, इन केस में सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर को ज़मानत दी थी.

 

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7
अगर कोई पूछे ज़ुबैर कौन है??
तो बोल देना फर्जी ख़बर फैलाने वालों का काल है!

ट्विटर X से लेकर FB तक कोई भी फर्जी खबर चलाता है, तो उसके दिल मे जुबैर का खौफ ज़रूर होता है कि “मत फैला फर्जी ख़बर वरना जुबैर फैक्ट चेक कर देगा”

तमाम धमकी, गंदी गंदी गालियां दी गई, यहां तक सरकार द्वारा गलत तरीके से कैद भी किया गया, लेकिन फिर भी फर्जी ख़बरों को फैलने से रोकना नही छोड़ा!

आज जो तमिलनाडु सरकार ने जुबैर को सम्मानित किया है, वह कड़ी मेहनत व ईमानदारी का फल है!

Congratulations Zubair!