दुनिया

तबाही की तरफ जा रही है अमरीका की अर्थव्यवस्था : लेरी समर्स, अमरीका के पूर्व वित्तमंत्री

अमरीका के पूर्व वित्तमंत्री ने बताया है कि देश की अर्थवय्वस्था तबाही की ओर बढ़ रही है।

लेरी समर्स ने अमरीका की अर्थव्यवस्था के बारे में चेतावनी देते हुए कहा है कि इस समय यह विनाश की तरफ बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि फेड्रल रिज़र्व की कार्यवाहियों के बावजूद मुद्रास्फीति अब भी उच्च स्तर पर बनी हुई है।

अमरीका के पूर्व वित्तमंत्री का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति के दबाव से यह पता चलता है कि फेड्रल रिज़र्व की कठोर मुद्रा नीति के बावजूद मुद्रास्फीति दर को कम करने में उसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है।

इसी बीच अमरीका की केन्द्रीय बैंक के प्रमुख जेरुम पावेल ने बताया है कि देश में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति के बारे में जो सोचा जा रहा था वह सही सिद्ध नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इसीलिए मुद्रा स्फीति को कम करने के लिए व्याज दर में फिर से वृद्धि की जा सकती है।

याद रहे कि इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीएवा ने कहा था कि सन 2023 के दौरान पूरी दुनिया के एक तिहाई देश आर्थिक मंदी का शिकार होंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध तथा कुछ अन्य कारकों के चलते यूरोप में आर्थिक मंदी का आना निश्चित है।

आईएमएफ की प्रमुख के अनुसार इस वर्ष में मंदी आने के कारणों में यूक्रेन युद्ध भी शामिल है। उनका कहना था कि चीन की आर्थिक ग्रोथ में कमी का प्रभाव वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। जार्जीएवा कहती हैं कि इस साल अमरीका, चीन तथा योरोपीय संघ की अर्थव्यवस्थाओं की गति कुछ धीमी रहेगी जिसके कारण लोगों को बिगड़ते आर्थिक हालात का सामना करना पड़ेगा।