देश

डॉ. कांती कटारा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएचडी की ड्रिग्री से नवाज़ा : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

गांव ढाणी मजरा से निकलकर हासिल की मंजिल राज्य पाल ने पीएचडी की ड्रिग्री से नवाजा कांती कटारा को, लहरों से डर नोका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती,एय कहावत राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड के वसुनी गांव में रहनेवाले होनहार छात्र ने कर दिया है डाक्टर कांती कटारा को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के 30 वां दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा डॉ. कान्ति कटारा को विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से ‘आदिवासियो में सामाजिक एवम् राजनेतिक चेतना के विकास में मामा बालेश्वर दयाल का योगदान एक ऐतिहासिक अध्ययन विषय पर Ph.D उपाधि प्रदान की। डॉ कान्ति कटारा कुशलगढ़ तहसील के वसुनी गांव निवासी है वर्तमान में राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ में इतिहास व्याख्याता के रूप सेवाएं दे रहे हैं।