देश

डूंगरपुर, राजकीय महाविद्यालय चौरासी भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया !वीडियो! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=lA6saZL6z8M

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी चौरासी(डूंगरपुर)
चौरासी महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर शिलान्यास
विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता

चौरासी (डूंगरपुर)
डूंगरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र चौरासी के ब्लॉक झौथरी में ग्राम पंचायत पाल सांसरपुर स्थित गुजरेश्वर मंदिर के पास राजकीय महाविद्यालय चौरासी भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चौरासी विधायक राजकुमार रोत उपस्थित रहे।

विधायक राजकुमार रोत इस क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने के लिये पिछले लम्बे समय से प्रयासरत रहे हैं। इस महाविद्यालय को मुख्यमंत्री बजट सत्र 2021-22 में स्वीकृति प्रदान की है। सोमवार को चौरासी महाविद्यालय के शिलान्यास को लेकर यहां काफी उत्साह भरा हुआ था, साथ ही विधायक राजकुमार रोत ने पहले निर्माण कार्य शुरू करने संबंधी सभी कार्यो का अवलोकन किया और इसके बाद महाविद्यालय को लेकर वहां आये विभिन्न जनप्रतिनिधि, समाजजन व कार्यकर्ताओं के सामने अपना व्यतत्व दिया। कॉलेज व यहां अन्य विकास कार्यो के लिए विधायक महोदय ने विभिन्न कार्यो को कराने के लिए आगे आये, जिसमें वहां समस्त जनप्रतिनिधियों ने भी सहमति जताई। यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को लेकर भी विधायक ने बात रखी।

इस कार्यक्रम में झौथरी प्रधान अनिता रोत, उपप्रधान तारा सरपोटा, जिला परिषद सदस्य रामदेव डामोर, कमलेश अहारी, वीणा कटारा, बंशीलाल रोत, पंचायत समिति सदस्य अरूणा गमेती, शीला डामोर, गोपाल मनात, पुष्पा आमलिया, जय रोत, बसंती रोत, कपिल रोत, सरपंच महेश रोत, लीलाराम गमेती, पुंजीलाल रोत व बापुलाल डामोर, जीवा भाई डामोर, चंदू भाई खराडी, दिनेश खराडी, पूर्व उप सरपंच शंकरलाल रोत, मुकेश वार्ड पंच हरिश रोत ढोलका, विनोद परमार भीण्डा व समस्त पालविगण मौजुद रहे।